जर्जर मकानों की सूची तैयार नहीं है

– अतिक्रमण सह जैसे तैसे खड़ी जर्जर इमारतें,राजनीति से प्रेरित  

नागपुर :- मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी ने शहर के जर्जर मकानों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हालांकि, किसी भी अंचल कार्यालय ने जर्जर मकानों की जानकारी नहीं दी है.क्यूंकि अतिक्रमण सह जैसे तैसे खड़ी जर्जर इमारतें,राजनीति से प्रेरित हैं. इसलिए नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने जोन के सहायक आयुक्त को आज अनुस्मारक पत्र भेजा है.

हर साल मानसून आते ही नगर निगम जर्जर मकानों की सूची बनाकर कार्रवाई करता है। नगर आयुक्त डाॅ. चौधरी ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जोन के सहायक आयुक्तों को जर्जर मकानों की जानकारी तत्काल भेजने के निर्देश दिए थे. इसलिए सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है.

शहर में किसी भी वक्त मानसून आने की संभावना है। हालांकि नगर निगम के जोनल कार्यालयों ने अभी तक जर्जर मकानों का सर्वे पूरा नहीं किया है। इसलिए किस जोन में कितने मकान जर्जर हैं, इसकी जानकारी अभी नगर पालिका को नहीं मिल पाई है। यह जानकारी मिलने के बाद ही सभी जर्जर भवनों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद ही नगर पालिका की ओर से ऐसे जर्जर मकानों में रहने वाले मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग ने सभी जोनल सहायक आयुक्तों को पत्र भेजा है। यह जानकारी भेजने की अंतिम तिथि 15 मई थी. हालांकि किसी भी जोन से जर्जर मकानों की जानकारी नहीं मिली है। इसलिए नगर निगम अग्निशमन विभाग ने आज फिर अनुस्मारक पत्र भेजकर सहायक आयुक्त को जर्जर मकानों की जानकारी भेजने के निर्देश दिये हैं.

नगर निगम क्षेत्र में जर्जर भवन हर साल बरसात के मौसम में खाली हो जाते हैं

ऐसा करने का निर्देश प्रशासन ने एक नोटिस के जरिए दिया है. लेकिन संपत्ति के मालिक अपनी जान की परवाह किए बिना उसी बिल्डिंग में डेरा जमाए रहते हैं. इससे क्षेत्रवासियों की जान को भी खतरा है। कमिश्नर ने जर्जर भवनों का वस्तुनिष्ठ सर्वेक्षण कराकर तत्काल ध्वस्तीकरण करने का निर्देश दिया। चौधरी ने क्षेत्रीय अधिकारियों को दे दी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कामठी खदान येथील इगल काटाघर येथे चोरी

Fri Jun 14 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – नेटवर्क सेवेचे युपीएस व बॅटरी असे एकुण ५४५०० रूपयाचा मुद्देमाल चोरी कन्हान :- वेकोलि कामठी खुली कोळसा खदान येथे इगल १०० टन काटाघर मधिल नेटवर्क सेवा टेलिकॉम पोस्टिंग रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नागपूर या कंपनीचे युपीएस व बॅटरी असे एकुण ५४५०० रूपया चा मुद्देमाल चोरी झाल्याने कन्हान पोस्टे ला अज्ञात आरोपी विरूध्द गुन्हा दाखल करून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com