नागपूर :- एमओसी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर, गोकुलपेठ, नागपुर में 15 दिसंबर को पहली वर्षगांठ समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एमओसी नागपुर के माध्यम से कैंसर पर सफलतापूर्वक विजय पाने वाली 70 महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन सभी कैंसर योद्धाओं को स्वस्थ तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। एमओसी नागपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मकरंद रणदिवे उन मरीजों के चेहरे की खुशी से अभिभूत थे जिनका उन्होंने इलाज किया था।
कैंसर रोगियों के समीप ,उचित दरों पर उत्कृष्ट गुणवत्ता का उपचार प्रदान करने के लिए उपस्थित अतिथियों द्वारा एमओसी नागपुर और डॉ. मकरंद रणदिवे की बहुत सराहना की गई। इस समारोह के दौरान, एमओसी नागपुर ने अपने रोगियों के लिए स्वस्थ जीवन शैली और योगा अभ्यास के विषयों पर पायल आडवाणी द्वारा एक मूल्यवान मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. मकरंद रणदिवे ने सभी कैंसर सेनानियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और अधिक से अधिक रोगियों को कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।