कोल्हे हत्याकांड ; कामठी – आजनी इलाके से साजिश रचने वाला शेख शकील गिरफ्तार

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

– निभाई थी सक्रिय भूमिका, जमा किया था लाखों रुपए का फंड

नागपुर – उमेश कोल्हे हत्याकांड में अहम भूमिका निभानेवाले 10 वें आरोपी शेख शकील को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस आरोपी को नागपुर के कामठी- आजनी इलाके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया। यह किसी रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। इस आरोपी पर आरोप है कि इसने कोल्हे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के लिए लाखों रुपए का फंड जमा किया था। गौरतलब है कि उमेश कोल्हे हत्याकांड में मौलवी मुस्तिक और अरबाज खान को हाल ही में गिरफ्तार कर मुंबई भेजा गया है। ये दोनों आरोपी फिलहाल एनआईए की कस्टडी में हैं। मौलवी मुस्तिक की निशानदेही पर कोल्हे हत्याकांड की साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने वाला लालखड़ी के इमाम नगर निवासी शेख शकील शेख छोटू को पकडा गया। उसका इस हत्याकांड में समावेश है। हत्याकांड को लेकर माैलवी मुस्तिक व शेख शकील ने लगभग साढ़े तीन लाख रुपए इकट्ठा किए थे और हत्या की पूर्ण योजना शेख शकील ने ही बनाई थी। इस मामले में शेख इमरान के बाद मौलवी मुस्तिक व शेख शकील को भी मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। कोल्हे हत्याकांड में जल्द और दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मोमिनपुरा में एनआईए की दबिश : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती से फरार होने के बाद कुछ आरोपियों के नागपुर के मोमिनपुरा में छिपे होने की खबर मिलने पर एनआईए की टीम ने मोमिनपुरा में दबिश दी। यह टीम गत दो दिनों से मोमिनपुरा के कुछ इलाकों की गोपनीय तरीके से जांच की। अमरावती के साथ-साथ नागपुर के कुछ संदिग्ध आरोपी भी एनआईए की रडार पर हैं। इसकी जांच गुप्त तरीके से की जा रही है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com