कोराडी मे नगर प्रभात फेरी के साथ संगीतमय शिव महापुराण कथा का समापन 

कोराडी :- नागपुर के श्रीक्षेत्र महालक्ष्मी जगदंबा की नगरी नई कोराडी विट्ठल रुक्मणी मंदिर के सामने स्थित त्यागी बाबा राजाराम परनामी निवास पर संगीतमय शिव महापुराण कथा का गुरुवार 30 नबंवर को नगर प्रभात फेरी के साथ समापन हुआ। प्रवचनकार हरि भक्त पारायण टेकेस्वरानन्द महाराज आलंदीकर ने अपनी अमृतवाणियों से शिवपुराण कथा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भूतनाथ भगवान शिवजी की त्रिकाल संध्या और अर्चन वन्दन करता है। उसे विनिश्चय ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

उन्होने मध्यप्रदेश में स्थित भावातीत भगवान महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात में भगवान सोमनाथ , नागनागेश्वर, उत्तरप्रदेश में स्थित काशीविश्वनाथ, उत्तराखंड में केदारनाथ, झारखंड में स्थित बाबा वैधनाथ, और नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ भगवान की मंहिमां का बखान करते हुए विधिवत शिव महापुराण का समापन किया। इस मौके पर डिजीटल मीडिया:- विश्व भारत के सह संपादक: टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री का स्वागत किया गया। बडी संख्या मे नागरिक जनता-जनार्दन मौजूद थी। सभी ने अपनी तालियों की थपथपाहट से भगवताचार्य टेकेस्वरानन्द महाराज का अभिनंदन किया ।

पश्चात भोजन महाप्रसाद वितरण किया गया। शिव महापुराण कथामृत प्रवचन के दौरान जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ कंभाले ने सदिच्छा भेंट दी और कोराडी वासियों के लिए शांति और सुख समृद्धि की कामना की। उसी प्रकार महादुला नगर पंचायत के नगराध्यक्ष श्री राजेश रंगारी, कोराडी के सरपंच नरेंद्र धानोले, पूर्व पंचायत समिती सदस्य केसर बेलेकर,पूर्व सरपंच सुनिता भास्कर और पूर्व सरपंच अर्चना मैंद ,पूर्व सरपंच विट्ठल निमोने,पूर्व ग्राम सदस्य वासुदेव बेलेकर आदि ने हरि भक्त पारायण टेकेस्वरानन्द महाराज का आशीर्वाद लिया और आयोजक परनामी परिवार को शुभकामना दी। आयोजक त्यागी बाबा राजाराम परनामी कोमल परनामी ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत और अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में कोराडी के भजन मंडल ने वढचढकर हिस्सा लिया कार्यक्रम के सफलतार्थ आयोजक राजाराम परनामी, कोमलचंद परनामी, रविंद्र परनामीं सहित पूरा परनामी परिवार प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सहा डिसेंबर निमित्ताने त्यांच्या नेत्यांची लक्तरे वेशीवर टांगले 

Sat Dec 2 , 2023
एका सर्व्हेनुसार सारेच पुरुष त्यांच्या बायकांनी विचारलेल्या कोणत्याही कुठल्याही प्रश्नावर मनापासून घाबरतात मनातून हादरतात मात्र बहुसंख्य स्त्रिया पुरुषांच्या, त्यांच्या नवऱ्याने विचारलेल्या एकाच प्रश्नाला घाबरतात, मुले झोपलीत का, हा तो प्रश्न. मी मात्र दरवर्षी 6 डिसेंबरला काही तास मुद्दाम शिवाजी पार्क परिसरात घालवतो त्यानंतर तेथे दृश्य बघून मनातून चिडतो, मनापासून हादरतो, मनाला वाईट वाटून घेतो, डोक्याचा भुगा करून घेतो आणि घाबरतो […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!