आज आफ लाइन नामांकन५.३० बजे तक भरे जा सकते है
पारशिवनी:- पारशिवनी तहसिल की २१ ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं . नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई . इसके चौथे दिन गुरुवार को अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं . अब तक २१ ग्राम पंचायत मे सेग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए १७ ग्राम पंचायतो से १९२ नामांकन आवेदन प्राप्त हुये तथा सरपंच पद के लिए १७ ग्राम पंचायतो से कुल ३८ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं . तथा चार ग्राम पंचायतो से एक भी नामांकन प्राप्त नही हुये . आज सुबह१० बजे से शाम५.३० बजे तक आफ लाईन नामाकन आवेदन लिये जायेगे ऐसी जानकारी तालुका चुनाव अधिकारी प्रशांत सागळे व सहायक चुनाव अधिकारि नरेशचन्द श्रीरसागर ने दि. तालुका के ग्रामिण क्षेत्र के सहित शहर के कम्प्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों की भागदौड़ दिखाई दे रही है . राज्य चुनाव आयोग ने दिए निर्देशानुसार नामांकन पत्र आनलाइन कर आवेदन की प्रति संबंधित जानकारी के अनुसार नामंकन पत्र अब ५.३०बजे तक जमा कर सकेगे ऐसी जानकारी चुनावअधिकारी ने दि है . गांव की सत्ता अपने हाथ में रहे , इस इच्छा से गांव – गांव चुनाव होने से ग्रामीण वातावरण गरमा गया है . इस चुनावो को विधान सभा . जिल्हा परिषद के रंगारग पुर्व अभ्यास के रूप मे देखा जा रहा है इस चुनावो मे कई प्रतिष्ठित दिग्गजो की प्रतिष्ठा दाव पर लगेगी. शुक्रवार २ दिसंबर ५.३० बजे तक नामांकन पत्र भरने की अंतिम समय है इसमे केवल आज शाम तक समय है. जिस कारण आज सरपंच व सदस्यो के नामांकन पत्र भरने वाले समर्थको की भीड उमड रही है
इसी बीच २१ ग्राम पंचायत के १७७ ग्राम पंचायत सदस्यो पद के लिए १७ग्राम पंचायतो से कुल १९२ प्राप्त हुये व २१ ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए १७ ग्राम पंचायत से सरपंच पद हेतु ३८ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं तथा सभी नागरिको ने जल्द से जल्द फार्म जमा करे तथा परेशानी ना हो इसका ध्यान रखे ऐसा आव्हान तालुका चुनाव अधिकारी तहसिलदार प्रशांत सागळे तथा नायब तहसिलदार सहायक चुनाव अधिकारी नरेश श्रीरसागर ने निवेदन किया.