फुटाला तालाब की मृत मछलियां बिक रहीं बाजार में

• तालाब का पानी हुआ विषैला, प्रशासन गहरी नींद में

• दीवारों में दरार, हो सकता है बड़ा नुकसान

नागपुर :- सरकार ने फुटाला तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन और उसका सौंदर्याकरण कर शहर की सुंदरता में चार- चांद लगाने का काम किया है। लेकिन दो साल से ज्यादा समय होने के बाद भी यह फाउंटेन लोगों के लिए शुरू नहीं हो पाया है। न किसी को अंदर में इंट्री है। ऐसे में म्यूजिकल फाउंटेन के उपकरण खराब हो गए है। अनेक जगह जंग लगने से उपकरण कबाड़ बन रहे है। अब तालाब का पानी भी विषैला हो गया है। जिसकारण आये दिन तालाब की मछलियां मर रही है। विशेष यह कि इन मृत मछलियों को उठाकर लोग बाजारों में बेच रहे है। इसके अलावा फुटाला तालाब परिसर की देखभाल-व्यवस्था नहीं होने से हाल-बेहाल होते जा रहे है।

इसे लेकर रविवार को फुटाला तालाब बचाव संरक्षण समिति की पहल पर विदर्भवादी नेता ज्वाला धोटे सहित राजे मुधोधी भोसले, विधायक विकास ठाकरे, भाजपा नेता अनिल अवस्थी ने तालाब का निरीक्षण किया। वहां सभी मान्यवरों की उपस्थिति में एक सभा भी हुई। इस दौरान अनेक बातों का खुलासा हुआ। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि तालाब का विद्रुपीकरण अनेक समय से जारी है। तालाब की सुरक्षा दीवार में दरारें आ गई है, जिसकारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। तालाब का पानी विषैला हो गया है।

सैकड़ों मछलियां किनारे मरी पड़ी है। धक्कादायक यह कि इन मरी हुई मछलियों को कुछ शरारती तत्व बाजार में बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। नागरिकों ने सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर अनेक सवाल उपस्थित किए। इस दौरान फुटाला तालाब निर्माणकार्य व लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांगी गई है। फुटाला तालाब बचाव संरक्षण समिति ने चेतावनी दी कि इस प्रकरण का संज्ञान नहीं लेने पर समिति द्वारा बड़े पैमाने पर जनआंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कामगार नेता देवराव तिजारे समेत अनेक उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संविधानाने फेरीवाल्यांमध्ये भेदभाव केलेला नाही तर प्रशासन का करतेय? - संजय निरुपम

Tue Jun 18 , 2024
– माजी खासदार संजय निरुपम धावले मीरा रोड येथील फेरीवाल्यांच्या मदतीला. मुंबई:- मीरा रोड, शांती नगर येथील सेक्टर १ आणि २ येथील शेकडो फेरीवाले मागील ८ महिन्यांपासून स्वतःच्या उदरनिर्वाहासाठी आणि हक्कांसाठी महानगरपालिका प्रशासन व पोलीस प्रशासन यांच्याविरोधात लढा देत आहेत. या लढाईमध्ये काही फेरीवाले पोलीस प्रशासनाला बळी पडून कारागृहात देखील जाऊन आले आहेत. तरीदेखील त्यांना न्याय मिळत नसल्याने अखेर माजी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com