निमखेडा-चाचेर जि.प.सर्कल मे भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान
कोदामेंढी :- देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शहा,रस्ते विकास मंत्री नितिन गडकरी इनके नेतृत्व में बहोतशे जनताभिमुख योजनाओं पर अमल हो रहा है. इसलिए देश प्रगतिपथ की और जा रहा है,ऐसा प्रतिपादन जि.प.सदस्य कैलाश बरबटे ने किया.नरेंद्र मोदी सरकार को 9 साल पूरे हुए इसलिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान में वो मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे.महाजनसपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी गांव गांव मे निचलेस्तर के घटकों तक पोहोचाई जा रहीं हैं .
2014 में भाजपा सरकार सत्तापर आतेही बहोतसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आये.देश मे दळणवळण के सुविधा के लिये 63 लाख कि.मी.रस्तो की कामे पूरे हुये. गरीबो के लिये प्रधानमंत्री उज्वल गॅस योजना चालू करके महिलाओंकी धुएसे मुक्ति हुई. फ्रीमे औषधोपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना चालू करके लाभार्थी मरिजोको पाच लाख के उपचार कोई खर्च देना नही पडेगा.किसानो के लिये किसान सन्मान योजना लागू है.पक्के मकान बांधकाम के लिये देढ से ढाई लाख तक निधी पंतप्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा लाभार्थियों को दिया जा रहा है.नितिन गडकरी ने शक्तीपीठ को जुडनेवाले महामार्ग की घोषणा करके काम भी शुरू किया है.राज्य मे सेना-भाजपा युक्ती सरकार ने बहोतशे योजनाएं जनकल्याण के लिये चालू किये है.किसानो को सालके छे हजार रुपये मिलेंगे .नागपुर ते मुंबई समृद्धि महामार्ग जोडा गया है.फसल विमा योजना किसानों को केवल 1 रूपयमे लागू हुई है.एसटी बस मे से जेष्ठ नागरिको को फ्री यात्रा,महिलाओंको आधी तिकेट लागू कि गई,ऐसा जि.प.सदस्य बरबटे बताया.