सीआईएल वेलफेयर बोर्ड की 51 वीं बैठक वेकोलि में सम्पन्न..

– खेलों में महिला कर्मियों की भूमिका सराहनीय – श्री विनय रंजन

नागपुर – आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में कोल इंडिया लिमिटेड के कल्याण मंडल की 51 वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष एवं निदेशक (कार्मिक/औ. सं.) कोल इंडिया लि. विनय रंजन ने की। स्वागत संबोधन वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने दिया।

इस अवसर पर श्री विनय रंजन ने कहा कि कोयला उत्पादन और प्रेषण को हमें व्यावसायिक दृष्टि से करना है। इसके साथ-साथ अपने कर्मियों और हितधारकों का कल्याण करना हमारी प्राथमिकता है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों ने कल्याण के महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। देश की जरूरत के समय कोल इंडिया ने आगे आकर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने पेय जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलो और रिहायशी कॉलोनियों को और बेहतर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड 25 डिजिटल डिस्पेंसरी बनाने की दिशा में आगे बढ़ गई है। अस्पतालों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में भी बहुत काम हुआ है। कोल इंडिया में कर्मियों को खेलों के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाता है। इसमें महिला कर्मियों की खेलों में रुचि सराहनीय है। श्री रंजन ने कहा कि कोल इंडिया सभी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहा है। बैठक में कर्मियों के हित में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में केशव राव, निदेशक (कार्मिक), एमसीएल,एस. के. गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी)सीआरडी, सीएमपीडीआईएल, डॉ.‍ अनिन्दया सिन्हा, निदेशक (तकनीकी / कार्मिक), एनसीएल, एन. बलराम, निदेशक (वित्त), एससीसीएल,  अशोक मिश्रा, बीएमएस, शंकर प्रसाद बेहरा, एचएमएस, अशोक यादव, एटक, पी.एस. पाण्डे, सीटू,  रेणु चतुर्वेदी, उप महाप्रबंधक (कल्याण), सीआईएल,  रेखा पाण्डे, उप महाप्रबंधक (कल्याण), सीसीएल, बी. के. झा, महाप्रबंधक (सिविल/कल्याण), ईसीएल, के. बासावैया, महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), एससीसीएल, आर. के. मिश्रा, उप महाप्रबंधक(कल्याण) , बीसीसीएल, बी. गट्टुस्वामी, प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), एससीसीएल, एम. सी. सिंह, प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), सीआईएल और वेकोलि की सीएमएस डॉ. सुजाता सरमुक़द्दम, महाप्रबंधक (सिविल/कल्याण) सुजीत सेन, उप महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर) एन. के. वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे। बैठक एक संचालन रेणु चतुर्वेदी ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

देवरी शहरात 35 वर्षीय महिलेची हत्या...

Wed Aug 17 , 2022
अमरदिप बडगे,प्रतिनिधी पोलिस घटनास्थळी दाखल…आरोपी पसार गोंदिया – जिल्ह्यातील देवरी शहरात पंचशील चौक येथिल प्रभाग क्रमांक ६  वास्तव्यास असलेल्या महिलेचे दागीने लुटपाट करुन खून करण्यात आल्याची दुर्देवी घटनी आज दुपारी ३.०० दरम्यान घडल्याचे उघडकीस आले आहे. देवरी शहरातील मुख्य वर्दळीच्या असलेल्या पंचशील चौकाच्या पलिकडे वास्तव्यास असलेल्या शशीकला साखरे या ३५ वर्षीय महिलेचा खुन करुन लुटपाटचे प्रकरन घडल्याची घटना आज दुपारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!