टेक फोर्स सर्विसेज़ ने MSEDCL मुख्यालय, BKC, मुंबई में 280 kW ऑन-ग्रिड सौर परियोजना सफलतापूर्वक स्थापित की

मुंबई :- नागपुर स्थित अग्रणी सौर ऊर्जा कंपनी टेक फोर्स सर्विसेज़ ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) मुख्यालय, BKC, मुंबई में 280 kW ऑन-ग्रिड सौर परियोजना सफलतापूर्वक स्थापित की है। यह MSEDCL मुख्यालय की पहली ऑन-ग्रिड सौर परियोजना है, जिसमें भारतीय निर्मित डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट (DCR) सोलर मॉड्यूल्स का उपयोग किया गया है, जो भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्थन देता है।

इस परियोजना का 13 मार्च 2025 को लोकेश चंद्र, IAS (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, MSEDCL) द्वारा उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर टेक फोर्स सर्विसेज़ के मालिक, क्रुणाल ईटनकर ने कहा, “यह परियोजना हर महीने लगभग 30,000 यूनिट बिजली की बचत करेगी। हम भारत की स्वच्छ ऊर्जा पहल में योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं और महाराष्ट्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल हैं।”

उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

अरविंद भदिकार – निदेशक (मानव संसाधन)

प्रसाद रेश्मे – निदेशक (परियोजनाएँ)

अनुदीप दिघे – निदेशक (वित्त)

योगेश गडकरी – निदेशक (वाणिज्यिक)

रुतुराज काटोले

इस कार्यक्रम का आधिकारिक आयोजन धनंजय औंधेकर (इन्फ्रास्ट्रक्चर/स्पेशल प्रोजेक्ट्स, MSEDCL) द्वारा किया गया।

नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता

टेक फोर्स सर्विसेज़ पूरे महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर सौर परियोजनाएँ स्थापित कर रहा है। 3,000 से अधिक ग्राहकों के साथ, कंपनी आधुनिक और टिकाऊ सौर समाधानों की अग्रणी प्रदाता है।

MSEDCL मुख्यालय में यह सौर परियोजना हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पारंपरिक बिजली पर निर्भरता को कम करेगी और भारत के ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

घरकुल लाभार्थ्यांना रेती उपलब्ध करून द्या - मंत्री अशोक उईके

Sun Mar 16 , 2025
Ø प्रा.उईके यांच्याकडून राळेगाव तालुक्याचा आढावा Ø आत्महत्याग्रस्त 15 कुटुंबांना धनादेशाचे वितरण यवतमाळ :- राळेगाव तालुक्यात रेतीअभावी घरकुल बांधकामाचा प्रश्न निर्माण झाला आहे, केंद्र व राज्य शासनाच्या महत्वाकांक्षी घरकुल योजनेद्वारे घरे मंजूर झाले मात्र रेती उपलब्ध होत नसल्याने बांधकामे थांबले आहे. घरकुलांना गती देण्यासाठी रेती उपलब्ध करून द्या, अशा सूचना आदिवासी विकास मंत्री प्रा.डॅा.अशोक उईके यांनी केल्या. आदिवासी विकासमंत्री प्रा.डॉ.अशोक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!