संवाद के माध्यम से छात्र हुए मेट्रो से कनेक्ट

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- शहर के विभिन्न क्षेत्र के नागरिको को मेट्रो कि कार्यप्रणाली के संदर्भ मे जाणकारी मिले इस उद्देश्य से नागपुर मेट्रो निरंतर मेट्रो संवाद उपक्रम का आयोजन कर रहा है ! इस श्रुंखला मे नागपुर मेट्रोने अभी तक स्कुल, महाविद्यालय, शासकीय कार्यालय, बँक, अस्पताल आदी संस्थां मे कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मेट्रो कि विभिन्न उपक्रमो की जाणकारी साझा की है ! इसी कडी मे नागपुर मेट्रो द्वारा हाल ही मे आदर्श विद्या मंदिर एवं दलवी नर्सिंग महाविद्यालय व रुग्णालय यहां मेट्रो संवाद उपक्रम का आयोजन किया गया !

सेन्ट्रल एव्हेन्यू स्थित आंबेडकर स्टेशन समीप स्कुल मे नागपुर मेट्रो द्वारा मेट्रो संवाद आयोजित किया गया ! श्रीमती सी बी आदर्श विद्या मंदिर हायस्कुल और श्रीमती जी जी सारडा इंग्लिश मिडीयम हाय स्कुल इन दोनो स्कुल के छात्र इस संवाद कार्यक्रम मे शामिल हुए ! ९ वी एवं १०वी वर्ग के छात्रो को मेट्रो के संदर्भ मे मार्गदर्शन किया गया ! जिनमे २५० छात्र उपस्थित थे ! इस उपक्रम दरम्यान नागपुर मेट्रो द्वारा परियोजना संबंधी साथ हि यात्री सेवा अंतर्गत विभिन्न योजनाओ कि जाणकारी दि गयी ! उल्लेखनीय है कि, उपस्थित छात्रो ने संवाद साधते हुए मेट्रो यात्रा दरम्यान आनेवाली परेशानी के संबंध मे जाणकारी हासील की ! कार्यक्रम के दरम्यान स्कुल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर शाह, मुख्याध्यापिका नागपाल, डहाके, सुनील बुटला, चौधरी साथ हि, इन दोनो स्कुल के शिक्षक और कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे !

मेट्रो संवाद उप्रकम मे नागपुर के गरोबा मैदान परिसर मे दलवी नर्सिंग महाविद्यालय व रुग्णालय यहां मेट्रो संवाद का आयोजन किया गया ! महाविद्यालय के नर्सिंग के छात्रो के साथ शिक्षक और अन्य इतर कर्मचारी इसमे शामिल हुए ! महाविद्यालय मे पढणे वाले छात्र कोराडी, वर्धमान नगर परिसर से आते है महाविद्यालय मे आते समय और जाते समय आनेवाली परेशानीयो पर छात्रो ने अधिकारीयो से चर्चा की ! इन दोनो शैक्षणिक संस्थां मे छात्रो से संवाद साधते हुए मेट्रो का महा कार्ड, उसपर मिल्ने वाली छुट, सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स, आदी विविध उपक्रमो कि जाणकारी प्रदान कि गयी !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हिपॅटायटीस आजारावर जिल्हा रुग्णालयात मोफत उपचार

Wed Jul 31 , 2024
– तपासणी करण्याचे जिल्हा शल्यचिकित्सकांचे आवाहन गडचिरोली :- जिल्हयातील हिपॅटायटीस बी व सी च्या रुग्णांनी घाबरण्याची अजिबात गरज नसून या आजारावर जिल्हा रुग्णालयात मोफत उपचार दिले जातात. त्यामुळे पॉझिटीव्ह रुग्णांच्या नातवाईकांनी तपासणी करावे व उपचार नियमित घ्यावे जेणेकरुन पुढील गुंतागुत जसे यकृत पुर्णपणे खराब होणे, यकृताचे कॅन्सर होणे थांबविता येईल करीता दैनदिन जीवनात वावरतांना हिपॅटायटीस आजारासंदर्भात वेळोवेळी रक्त तपासणी करावी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!