– होंगे विविध धार्मिक आयोजन, निकेलगी शोभायात्रा
नागपुर :-श्री वेंकटेश देवस्थान, धारसकर रोड, इतवारी में 55वां वार्षिक उत्सव समारोह 8 मार्च से 10 मार्च तक धूमधाम से मंदिर में मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव के धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार 8 मार्च को कल्याण उत्सव शाम 6 बजे होगा। कल्याण उत्सव की यात्रा शहीद चौक, टांगा स्टैंड, धारसकर रोड से मंदिर पहुंचेगी। शनिवार 9 मार्च को सुबह 9 बजे स्वर्णपुष्प अर्चन व कदमभात( गोष्टी), शाम को 6 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहीद चौक, टांगा स्टैंड, गाँधीपुतला, सेवासदन चौक, पापुलर मार्केट, नंगा पुतला चौक से धारस्कर चौक से मंदिर आएगी। रविवार, 10 मार्च को सुबह 8.30 बजे कलश यात्रा, पश्चात अष्टोत्तरशत महा कलशाभिषेक होगा।शिखर ध्वजा पूजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। सम्पूर्ण धार्मिक आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज की प्रमुख उपस्थिति व सान्निध्य में संपन्न होंगे।
श्री वेंकटेश देवस्थान के ट्रस्टी बिहारीलाल सारडा, रामरतन सारडा, गोविंद लाल सारडा, दीप पालड़ीवाल व उत्सव समिति के नरसिंह सारडा, डॉ. परमेश्वर लड्ढा, रामावतार बजाज, धनंजय मांगलकर ने सभी श्रद्धालुओं से वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की अपील की है।