श्री राम बने दूल्हा, सिया बनीं दुल्हन,भव्यता के साथ निकली कौशल्या नंदन की दिव्य बारात

– ‘श्री राम- जानकी बैठें हैं…,”जय श्री राम’ से गूंजा शोभायात्रा मार्ग

नागपुर :- सिया रघुवीर सेवा फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी विवाह उत्सव पर प्रभु श्री राम की भव्य व दिव्य बारात शक्तिधाम राम मंदिर, नयापुरा, इतवारी से निकाली गई। बारात में असंख्य राम भक्त शामिल हुए। भगवान राम की बारात देखते ही बन रही थी।’श्री राम- जानकी बैठें हैं…,”जय श्री राम’ से बारात मार्ग गूंज उठा।

बारात से पूर्व महादेव अभिषेक किया गया। पश्चात श्री रामजी की बारात ने प्रस्थान किया। धर्मध्वजा, शंख वादन और मंगल कलश के साथ भगवान रथ पर आरूढ़ हुए. बग्घी व घोड़े पर सजीव झांकियां विराजमान रहीं. संत मंडली, संकीर्तन मंडल भजन गाते हुए चल रहे थे. बग्घी पर भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी शोभायमान थीं. हर्षित जनमानस नाच गाकर उत्सव में शोभा बढ़ा रहे थे. मातृशक्ति की एकाकार वेशभूषा दिव्य रही. बारात द्वार पर पहुंचने पर अयोध्या पक्ष के यजमान विक्रांत पलान्दूरकर, अनुश्री पलान्दूरकर का स्वागत जनकपुरी पक्ष के जगदीश नरड व कविता नरड परिवार ने किया. मार्ग पर जगह -जगह बारात का स्वागत भक्त परिवारों ने किया।

मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा खोपड़े, अभिजीत वंजारी, प्रवीण दटके, सारंग महाजन, कार्तिक शेंडे, पांडुरंग सोनवने (स्पंदन), दयाशंकर तिवारी, मंजूषा देव, जयश्री बियानी, पंकज कोठारी, राजीव चौधरी, राजेश गोयल, विक्रांत मगने थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का बधाई संदेश वीडियो सुनाया गया. भागीरथ जी महाराज व्यास पीठ पर उपस्थित थे. पश्चात भगवान के दिव्य विवाह उत्सव की प्रारंभिक विधियां आरंभ हुई जिसमें भांवर, कन्यादान आदि संस्कार किए गए. वेद मिश्रा एवं ग्रुप का मंगल गीत गायन बहुत ही मनोहारी था। शाम को माता सीता की विदाई के उपरांत महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इसका लाभ लगभग 3000 लोगों ने लिया।

अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि सफ़लतार्थ मातृशक्ति का विशेष योगदान. पदाधिकारी विजय पांडे, अमित सिन्हा, जयपाल धींगरा, सोनू दुबे, विनोद केसरवानी, बबनराव औरंगापुरे, धर्मेंद्र साहू, आदित्य केशरवानी, जिग्नेश दवे, शंभु अग्रवाल, महेंद्र सदावर्ते, राज मिश्रा, मंगेश वाजपेई, अतुल खोब्रागडे, सौरभ, देवेंद्र विश्वकर्मा, रघुनाथ स्वामी, हितेश तिवारी, प्रमोद यादव, अभिषेक दीक्षित, युवा कार्यकारिणी के आदित्य तिवारी, अनिरुद्ध अरमरकर, राहुल वर्मा, ओम ठेंगड़ी, रंजन गुप्ता सुजल करंडे, हर्ष निर्मलकर, अनुराग, वीरू गौर, आयुष ठाकुर आदि ने प्रयास किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Opportunities in Jungle Safari through Ropeways – A Revolutionary Approach to Eco-Tourism

Mon Dec 9 , 2024
Nagpur :- As part of the ongoing efforts to promote Vidarbha as a prime tourism destination in Central India, the Vidarbha Economic Development (VED) Council hosted a seminar “Amazing Vidarbha – Central India Tourism” on tourism opportunities in the region on 29th September 2024 presided by Honorable Minister Shri Nitin Gadkariji, Minister for Road, Transport & Highways, GoI . Building […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!