कन्हान :- मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए हमले में शहीदों को शिवसेना कन्हान शहर द्वारा तारसा रोड शहीद चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शहीद स्मारक पर पुष्प हार अर्पण व दीप प्रज्वलन किया गया । पश्चात सभी पदाधिकारियों व सदस्यों दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । शिवसेना कन्हान शहर अध्यक्ष रवींद्र राणे, अध्यक्षा मनीषा चिखले, डॉ प्रदीप राणे,अनिल ठाकरे,अजय चव्हाण, चिंटू वाकुडकर, भारत पगारे, प्रदीप गायकवाड़, गणेश भालेकर, हरीश तिडके, मनोज बैठवार, शमशेर पुरवले, राहुल हातागडे, दिपक प्रसाद, किरण पेटारे, दामोदर पात्रे सहित मंच पदाधिकारी उपस्थित थे ।