ओम नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 26 दिस से 1 जन तक – आचार्य वल्लभ महाराज करेंगे भक्तो पर कथा की अमृत वर्षा 

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी

कामठी :- रनाला स्थित ओमनगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे किया गया है. श्रीमद्भागवत कथा में आचार्यश्री वल्लभ महाराज भक्तो पर कथा की अमृत वर्षा करेंगे.

श्रीमद्भागवत कथा में 26 दिसंबर को प्रातः गणेश पूजन, कलश यात्रा, भागवत प्रारंभ, भागवत महात्यम कथा, 27 दिसंबर को श्री शुक्र परीक्षित संवाद, भागवत प्रारंभ, भागवत महात्यम कथा, सती चरित्र आदि, 28 दिसंबर को ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, 29 दिसंबर को धर्म वर्णन, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, राम चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, 30 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग दर्शन, 31 दिसंबर को महारास, उद्घव गोपी संवाद, श्री कृष्ण रूक्मणी विवाह, तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव, 01 जनवरी को द्वारका की कथा, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, हवन होगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रनाला के ओमनगर रहवासी व आयोजक त्रिवेणीदेवी खंडेलवाल, मायादेवी खंडेलवाल, अनील खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल (भदोरिया परिवार) के अन्य सदस्य दिन रात कार्यक्रम की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि कथा में बैठने वाले श्रद्धालुओंके लिये पंडाल बनाया गया है जिसमे सैकड़ों से अधिक भक्तो के बैठने की क्षमता होगी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विदर्भ में 'नए शेर की दहाड़' ....!

Tue Dec 26 , 2023
सब जानते हैं कि विदर्भवीर भाऊ जांबुवंतराव धोटे को विदर्भ का शेरज् कहा जाता रहा है. उनकी एक आवाज पर विदर्भ की जनता सड़कों पर उत्तर आती थीं. ‘पृथक विदर्भ’ के लिए उनके द्वारा समय-समय पर किए गए आंदोलन, आज भी पुराने लोगों को याद है. उनसे तबका शासन- प्रशासन भी हिलता था. हालांकि च्पृथक विदर्भज् के लिए धोटे के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!