कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार ने वेकोलि के कार्य – निष्पादन को सराहा

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के दो दिवसीय दौरे पर पधारी रुपिंदर बरार (आईआरएस), अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने शनिवार 08.06. 2024 को कंपनी-मुख्यालय में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की।

रुपिंदर बरार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की कोयला जरूरतों के अनुरूप उत्पादन में वृद्धि के साथ ही सीएसआर के अंतर्गत समाजोन्मुखी कार्य भी अनिवार्य हैं। टीम वेकोलि के उत्साह को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ सीएसआर आदि के लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेगा।

समीक्षा बैठक में सीएमडी जे पी द्विवेदी ने वेकोलि की वर्तमान स्थिति, खनन गतिविधियों तथा सीएसआर के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी और वेकोलि की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष से भी रुपिंदर बरार ने संवाद किया.

बैठक के पूर्व रुपिंदर बरार ने नागपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सावनेर 1 भूमिगत खदान तथा इको पार्क का निरीक्षण किया एवं कुछ सुझाव भी दिए।

तत्पश्चात्, प्रोजेक्ट तराश TARASH के बच्चों से भेंट कर उनसे बातचीत की। Project TARASH के अंतर्गत आकाश-बायजू के केंद्र में IIT-JEE तथा NEET परीक्षाओं का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से बातचीत करते हुए रुपिंदर बरार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। कठोर परिश्रम तथा पूर्ण एकाग्रता से ही कठिन कार्य को भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने Project TARASH की सराहना करते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

तत्पश्चात उन्होंने WCL मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया। ICCC की सराहना करते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये।

समीक्षा बैठक के पश्चात रुपिंदर बरार वेकोलि के चंद्रपुर क्षेत्र की खदानों के निरीक्षण हेतु रवाना हुईं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

यूपीएससीत यश मिळविणार्‍या ऐश्वर्या उकेचा सत्कार

Sun Jun 9 , 2024
नागपूर :- संघ लोकसेवा आयोगाच्या वर्ष २०२४ मध्ये नागरी सेवा परीक्षेत (यूपीएससी) यश संपादन केल्याबद्दल सम्यकनगर बँक कॉलनी निवासी ऐश्वर्या दादाराव उके हिचा मैत्री ज्येष्ठ नागरिक मंडळ, गार्डन ग्रुप व परिसरातील नागरिकांतर्पेâ सम्यक बुध्द विहार येथे पुष्प गुच्छ देऊन नुकताच सत्कार करण्यात आला. यावेळी मंगल मैत्री परिवार, मैत्री बुध्द विहार, प्रभात कॉलनी, सम्यक बुध्द विहार, एस.सी.एस गर्ल्स हायस्कूल, रौरध हायस्कूल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com