नागपुर:- हाल ही में अरिहंत पब्लिक स्कूल खरबी रोड वाठोडा नागपुर के प्रांगण मे आयोजित समारोह मे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गृह मंत्रालय नई दिल्ली के सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक डाॅ. मिलिंद वासे का सम्मान किया गया. डाॅ मिलिंद वासे को उनके सेवा काल मे महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा इंडियन पुलिस पदक 2013, प्रेसिडेंट पुलिस पदक 2019 तथा अतिविशिष्ट सेवा आंतरिक सुरक्षा हेतू रजत व स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. वासे का सम्मान समारोह श्री कुंदकुंद शिक्षण संस्था नागपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल नागपुर के अध्यक्ष चंद्रकात वेखंडे ने की, प्रमुख अतिथि के रूप में अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते, पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड तथा विशेष अतिथि डाॅ मिलिंद वासे उपस्थित थे. अरिहंत पब्लिक स्कूल के संचालक सिद्धांत नखाते तथा पदाधिकारी राजेंद्र नखाते, अशोक हनुमंते, जयश्री नखाते, प्रगती नखाते, प्रधानाध्यापिका वृषाली चंदनखेडे मंचपर विराजमान थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं स्वागत भाषण संस्था सचिव राजेंद्र नखाते ने किया। अतिथियों के उपस्थिती में सत्कारमूर्ति डाॅ. मिलिंद वासे का सम्मान माला, शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, एवं भेटवस्तू देकर किया गया, सम्मान के जवाब मे छात्रों को संबोधित करते हूए कहा सशस्त्र सीमा बल मे अच्छा करियर है, कडी मेहनत करे,अच्छे अंक प्राप्त कर सशस्त्र सीमा बल मे सेवा प्रवेश करे। श्री कुंदकुंद शिक्षण संस्था, हमारी पाठशाला विद्यामंदिर, अरिहंत पब्लिक स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन भक्ति नखाते ने किया । समारोह के सफलतार्थ सभी शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया।