नागपूर :- दिनांक 9.12.2023 को संपन्न ऋण वसूली अधिकरण में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त वित्तीय संस्थानो ने प्रतिभागीता दर्ज की । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक ऋण मात्रा में समझौते निष्पादित किए गए। जिसकी प्रशंसा करते हुए ऋण वसूली अधिकरण के पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार के कर कमलों द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक प्रफुल कुमार सामल, आंचल प्रमुख पुणे नवीन जैन (महाप्रबंधक), नागपुर क्षेत्र प्रमुख एम वी एन रवि शंकर (उप महाप्रबंधक) का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेट कर सम्मान किया गया तथा सभी मौजुद टीम को अधिकाधिक ऋण वसूली के लिये मार्गदर्शित किया । ईस अवसर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक प्रफुल कुमार सामल द्वारा अभी के दौर मे ऋण वसूली का महत्व एवम ऋण वसूली अधिकरण का बैंक वसुलि में योगदान के बारे में जानकारि दि ।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में क्षेत्रीय कार्यालय की वसूली टीम एवं आस्ति वसूली शाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । एवम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कि टीम ने यह आश्वसन दिया कि भविष मे भी वह अपना अद्भुद प्रदर्शन को दोहराते हुए रिकॉर्ड कायम रखेंगे । ईस कार्यक्रम में ऋण वसूली अधिकरण नागपूर के पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार तथा सारे पदाधिकारि मौजुद थे । ईस कार्यक्रम का संचालन वसुली अधिकरी श्रीहरी पारगावकर ने किया।