महिलाओं के लिए मेट्रो मेंआरक्षित कोच, नागपुर मेट्रो का यात्रियों से अनुशासित बर्ताव का अनुरोध

नागपुर :- महामेट्रो की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो यात्रा को आसान, सुरक्षित और आरामदेह बनाने के लिए कई विशेष उपाय किए गए है । महिलाओं के लिए नागपुर मेट्रो ने प्रत्येक ट्रेन में एक कोच आरक्षित किया है । यह महिला कोच ‘ नारी शक्ति ‘ के रूप में पहचाना जाता है । प्लेटफार्म पर महिला कोच का स्थान आसानी से पहचाना जा सकता है फर्श पर गुलाबी रंग के संकेत दिए गए है । महिला कोच के अंदर भी इसी रंग के सांकेतिक चिन्ह दिए गए है । नारी शक्ति कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहता है। पुरुष यात्रियों का इस कोच में प्रवेश निषेध है ।

सीसीटीवी से सतत निगरानी

मेट्रो यात्री के स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्रीगण सीसीटीवी की निगरानी के दायरे में पहुंच जाते है । स्टेशन के किसी भी कोने पर होने वाली गतिविधियों पर कैमरों की नजर होती है । स्टेशन कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन की व्यवस्था को चाकचौबंद रखने का कार्य करते है । इसी तरह मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी कोच में लगे कैमरों की निगरानी में रहते है । ट्रेन ऑपरेटर और सेन्ट्रल कंट्रोल रुम की स्क्रीन पर ट्रेन के प्रत्येक कोच की हलचल और गतिविधियों पर पैनी नजर रहती है । महामेट्रो की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के विश्वस्तरीय व्यवस्था की गई है । इन तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद महिला यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सुविधा और व्यवस्था के लिए जागरुक होना आवश्यक है ।

अन्यथा होगी कार्रवाई

मेट्रो स्टेशन तथा ट्रेन में यात्रा संबंधी निर्धारित नियमावली का उल्लंघन करने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान है । महिला कोच में सफर करने वाली महिलाओं की शिकायत पर जबरन महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुषों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है । इसी तरह नशे की हालात में स्टेशन में यात्री के प्रवेश पर पाबंदी है। नशे की हालत में मिले यात्री के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है । नारी शक्ति कोच पूरी तरह महिलाओं के लिए ही आरक्षित है और शेष दो कोच सभी के लिये उपलब्ध हैं।

जागरुक होना जरुरी

मेट्रो द्वारा स्टेशन एवं ट्रेन में सतत यह उद्घोषणा की जा रही है कि ट्रेन में एक कोच महिलाओं ke लिये आरक्षित है और इसमेंपुरुष यात्री सफ़र न करें।

महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में पुरुषवर्ग सफर न करें, इसके लिए आरक्षित कोच में सफर करने वाली महिलाओं को भी जागरुक होना जरुरी है । प्लेटफार्म पर ट्रेन आने के पूर्व वहां तैनात सुरक्षाकर्मी और स्टाफ द्वारा महिला यात्रियों को महिला कोच की जानकारी देकर उन्हें कोच के स्थान पर खड़े होने की सलाह देते है । सफर के दौरान कोई युवक या पुरुष महिला कोच में प्रवेश करे तो उसे अन्य कोच ने भेजने तथा महिला कोच में यात्रा नहीं करने देने के लिए महिला यात्रियों में जागरुकता होना जरुरी है । आवशकता पड़ने पर मेट्रो कर्मचारियों से संपर्क करके सहायता ली जा सकती है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुस्तके झाली कपाटात बंद, मोबाईल हाच झाला छंद मोबाईलच्या अतिरेकाने भूक,तहाण विसरला

Sat May 6 , 2023
नागपूर :- स्वतः डब्बा मोबाईल वापरून वडिलाने त्याला महागतला मोबाईल घेऊन दिला. मात्र,आयुष्याची स्वप्न पाहात असताना तो वास्तवाला विसरला. मोबाईलचा अतिरेक वाढल्याने त्याची झोप उडाली. भूक, तहाण विसरला. मोबाईल शिवाय तो जगूच शकत नव्हता, घरी जाण्यास त्याने स्पष्ट नकार दिला. लोहमार्ग पोलिसांनी समूपदेशन करून त्याला पालकाच्या सुपूर्द केले. अमरावतीचा राजेश (काल्पनिक नाव) आता 12 वीला गेला. त्याला आई वडिल आणि […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!