– मेडिकल कॉलेज में किया भोजनदान
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री राधाकृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल के संस्थापक श्यामसुन्दर पोद्दार की आज ९ वीं ‘पुण्यतिथि पर श्री राधाकृष्णा मंदिर के पदाधिकारियों ने राधाकृष्ण हॉस्पिटल में बाबुजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। हॉस्पिटल के अध्यक्ष गोविन्द पोद्दार सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स कर्मचारियों ने पुष्पांजलि कर नमन किया। डॉ. भरत अग्रवाल ने कहाकि बाबुजी ने निस्वार्थ मानव सेवा का जो बीड़ा उठाया था, उसे पूर्ण किया। इस अवसर पर नागपुर मेडिकल कालेज मे भोजन वितरित किया गया। मुख्य रूप से पवन कुमार पोद्दार, मधुसूदन सारडा, सुधीर केडिया, गोविन्द बाहेती, गौरव पोद्दार, शिवकुमार गुप्ता, सुनिल गुप्ता, प्रभाकर वाढई, अक्षत पोद्दार, रिषी खुंगर, विष्णु अग्रवाल, संदिप अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रेखा जोशी, उमा केसान, मोनू अग्रवाल, उषा सारडा सहित अन्य उपस्थित थे।