– समस्त प्राध्यापकगण तथा कर्मचारियों ने किया अभिनंदन
– डॉ.नंदकिशोर भगत, डॉ.चंदू पाटिल, प्रा.रितेश बावनकर ने दी शुभकामनाए ।
नागपूर :- जागतिक अम्बेडकरवादी साहित्य महामंडल, की ओर से शैक्षणिक व सामाजिक विकास में योगदान हेतु डॉ. नरेश कोलते को थाईलैंड में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया हैं।
डॉ.नरेश कोलते, आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा में कार्यकारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ मे समाजकार्य अभ्यास मंडळ के अध्यक्ष भी हैं। आपका सामाजिक, शिक्षा और लेखन गतिविधियों में सहभाग हैं। उन्हे इसके पूर्व में रातूम नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है।
जागतिक अम्बेडकरवादी साहित्य महामंडल द्वारा यह पुरस्कार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुये आंतरराष्ट्रीय संमेलन में 5 फेब्रुवारी 2024 को इस पुरस्कार से विभूषित किया गया। उन्हे यह पुरस्कार थाईलैंड के दीपरत्न, भारत सरकार, दिल्ली के पूर्व सचिव के.पी.वासनिक, पुणे के श्रीपाद सबनीस, ग्लोबल फाउंडेशन के सचिव डॉ.रविंद्र तिरपुडे के हाथों प्रदान किया गया।
डॉ.कोलते ने अपनी उपलब्धि पर आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क,भंडारा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.डॉ. चंदनसिंह रोटेले तथा वर्तमान अध्यक्ष डॉ. केदार सिंह रोटेले, सचिव काजोल रोटेले, संचालिका किरण रोटेले तथा अपनी धर्मपत्नी तथा दोनो बेटियों का आभार माना है।
डॉ. नरेश कोलते की उपलब्धि पर प्रा.अमोल सिंह रोटेले, डॉ. हेमंत देशमुख, अपराधशास्त्र व सुधारात्मक प्रशासन के विभाग प्रमुख डॉ. नंदकिशोर भगत, खेल विभाग के प्रमुख डॉ.चंदू पाटिल, डॉ. विनोद क्षीरसागर, डॉ.रवि चंदेल, डॉ.चंद्रशेखर मालविया, डॉ.इलियास बेपारी, डॉ.मधुकर निकम, डॉ.सुनील उईके, डॉ.ज्योति नाकतोड़े, डॉ.देवेंद्र सोनटक्के, डॉ.सुरेखा पाटिल, डॉ.आरती पवार, प्रा.शिवकुमार बावनकुले, प्राचार्य आम्रपाली भिवगड़े, प्रा. बाच्छिल, प्रा. गणेर, प्रा.रितेश बावनकर, अधीक्षक दिलीप पटले, राजकुमार ठवरे, इंद्रजीत आमटे, पंकज ठाकरे, महेषसिंह सिसोदिया, भूषण टेम्भूर्णिकर, प्रतिभा टेम्भूर्णिकर, प्रफुल आप्टे, सुरेश सातपुते, भाऊदास मलेवार, प्रभाकर मेश्राम, ज्ञानेश्वर दुरुगकर, दिलीप चिमलवार, धीरज बैस, प्रीति गजभिए, तथा समस्त कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी हैं।