नागपूर :- डॉ. राजीव एस चव्हाण,भा.र.ले.से, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (दक्षिण कमान), पुणे ने सोमवार को मेजर जनरल संजय कुमार विद्यार्थी, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया, नागपुर से मुलाकात की।
जीओसी के साथ बैठक के दौरान, डॉ. चव्हाण ने एकीकृत वित्तीय सलाह (आईएफए) प्रणाली के एक प्रभावी तंत्र को मानकीकृत करने और प्रणाली को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए ऑडिट भवन में सुधार, सुदृढ़ीकरण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान सैनिकों के कल्याण, वेतन और भत्ते का समय पर भुगतान, पूंजीगत खरीद, सुविधा साधनों की मरम्मत, स्थानीय खातों / वित्त कार्यालयों के नवीनीकरण आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। वीर सैनिकों के हित के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई।