प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार को भव्य सावन मेला

– अग्रसेन भवन रविनगर में सजेंगे महिला उद्यमियों के स्टाल्स

नागपुर :- महानगर में महिलाओं के उत्थान में अग्रसर प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार 5 अगस्त को रविनगर स्थित अग्रसेन भवन में एक दिवसीय भव्य सावन मेला ( तीज मेला) आयोजित किया गया है। श्रावण माह के मनोहारी मौसम में महिलाओं की आनंद अभिव्यक्ति अनेक तरह से प्रकट होती है। यह सावन मेला भी महिलाओं और परिवारों का आनंदोत्सव होगा जिसमें सांस्कृतिक झलक के साथ साथ महिलाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जायेगा। मेले में महिलाओं के हुनर को दर्शाने वाली विविध उपयोगी वस्तुओं के दर्जनों स्टाल रहेंगे। इनमें सुस्वादिष्ट व्यंजनों की भी बहार होगी। बड़ी संख्या में समाज परिवार इसमें शामिल होंगे।

प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्षा दीप्ति संदीप अग्रवाल ने बताया कि “प्रेरणा सावन मेला” की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेला सुबह 11 बजे गणेश वंदना, महालक्ष्मी जी, अग्रसेन जी तथा माधवी जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा जो रात 9 बजे तक चलेगा. मेले में महिलाओं के आमोद प्रमोद, मनोरंजन के साथ साथ उनके हुनर से निर्मित परिधान, ड्रेसेस, साड़ियां, ज्वेलरी, क्राफ्ट मटेरियल, राखी, श्रृंगार वस्तुएं, सजावट के आयटम तथा अचार, पापड़़, विविध चूर्ण, चाकलेट इत्यादि सहित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के बिक्री स्टाल सुसज्जित रहेंगे. साथ में ही केयर हास्पीटल के डाक्टरों और स्टाफ की टीम हेल्थ चेकअप कैंप भी लगायेगी. मेले का औपचारिक उद्घाटन एवंं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे से होगा. वेस्टर्न कोल फील्ड लि. के अध्यक्ष सह -प्रबंधक निदेशक मनोजकुमार एवं उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल (अध्यक्षा झंकार महिला मंडल, वेकोलि) के करकमलों से सावन मेले का उद्घाटन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति अरुणकुमार अग्रवाल (मुगलसराय वाले) व उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा अग्रवाल , सुप्रसिद्ध समाजसेविका आशा लालचंदजी गर्ग , चिकित्सक डॉ. वैभव अग्रवाल व सुप्रसिद्ध पत्रकार सुरभि शिरपुरकर, उपस्थित रहेंगे. उद्धघाटन कार्यक्रम के उपरान्त प्रेरणा महिला संगठन की सदस्यों द्वारा संगीत नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. सुबह 11 बजे से 4 बजे तक केअर हॉस्पिटल के सौजन्य से हेल्थ चेकअप कैंप में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ईसीजी, बीएमडी निशुल्क चेकअप और मेडिकल परामर्श दिया जाएगा. रक्तदान शिविर का आयोजन भी श्री तिरपुड़े ब्लड बैंक के सौजन्य से रखा गया है.

संगठन की सचिव अंजु राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मेघना अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में महिलाओं के लिए मेहँदी, टैटू , झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई हैं. संगठन की उपाध्यक्ष ज्योति संदीप अग्रवाल व रजनी संजीव अग्रवाल ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की शॉपिंग के साथ तीज सिंजारा, कई प्रकार के व्यंजनो का लुफ्त उठाया जा सकता है. प्रेरणा महिला संगठन ने समस्त महिलाओं को इसमें भाग लेने की अपील की है. श्री अग्रसेन मंडल की पूर्व अध्यक्षा उर्मिलादेवी अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी है जिसमें प्रमुखता से संयोजिका  किरण अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल ,पूजा चौधरी, सपना अग्रवाल,मोना अग्रवाल, हर्षदा अग्रवाल, प्रीति संघी, कविता केजरीवाल, रेखा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल,जयश्री अग्रवाल, सविता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल,सलोनी अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, डिंपी अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, कविता पोद्दार, लता पोद्दार, मधु पाटोदिया, माया अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पूनम खेतान,प्रिया अग्रवाल, रेखा जाजोदिया, सीमा बरोदिया, शैलू अग्रवाल, नेहा रुंगटा शामिल हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महामार्ग पोलीसानी वाचविले चिमुकल्यासह चौघांचे प्राण 

Thu Aug 3 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कन्हान :- नागपुर जबलपुर राष्ट्रीय महामार्गावरिल अण्णा मोड डुमरी जवळ नागपुर वरून जबलपुरकडे जाणा-या ट्रक चालकाने आपले वाहन विरूध्द दिशेने व निष्काळजीपणे चालवुन रामटेक वरून नागपुरला जाणा-या रूग्णवाहिकेला सामोरासामोर धडक मारल्याने भर पावसात झालेल्या अपघातात रूग्णवाहिका चालक, नर्स, बाळंतीन महिला व तिचे दहा दिवसाचे बाळ जख्मी होऊन रूग्णवाहिकेत अडकलेल्याना महामार्ग पोलीसांनी त्वरित पोहचुन बाहेर काढुन उपचारा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com