– श्री रानी सती ज्योति खन्ना प्रस्तुत करेंगे सुमधुर भजन गंगा
नागपुर :-नंदनवन के श्री रानी सती मंदिर में भाद्रपद महोत्सव 15 सितंबर को धूमधाम से श्री रानी सती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अध्यक्ष रमा खेमुका ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह 9 बजे ध्वजा यात्रा श्री रानी सती मंदिर से निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे चुनरी उत्सव होगा। 15 सितंबर को सुबह 8.30 बजे जात व पूजा होगी। इस बीच माताजी का अलौकिक श्रृंगार, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, चुनरी उत्सव, अखंड ज्योत के दर्शन होंगे। शाम 5 बजे कोलकाता के ज्योति खन्ना सुमधुर भजन गंगा में रानी सती के भजन प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील अरुण खेमुक़ा, आशीष खेमुक़ा, आलोक खेमुक़ा, राजकुमारअग्रवाल, गोपाल पचेरीवाला, पवन जाजोदिया, सुनील चमड़िया, विनोद जाजोदिया, पराग अग्रवाल, संजय मेहाड़िया, गौरव अग्रवाल, मनोज डालमिया, राजेश खेतान, सुनील तुलस्यान, विनोद पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, गुड्डू लीलाड़िया सहित अन्य ने की है।