भाद्रपद महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

– श्री रानी सती ज्योति खन्ना प्रस्तुत करेंगे सुमधुर भजन गंगा 

नागपुर :-नंदनवन के श्री रानी सती मंदिर में भाद्रपद महोत्सव 15 सितंबर को धूमधाम से श्री रानी सती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अध्यक्ष रमा खेमुका ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह 9 बजे ध्वजा यात्रा श्री रानी सती मंदिर से निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे चुनरी उत्सव होगा। 15 सितंबर को सुबह 8.30 बजे जात व पूजा होगी। इस बीच माताजी का अलौकिक श्रृंगार, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, चुनरी उत्सव, अखंड ज्योत के दर्शन होंगे। शाम 5 बजे कोलकाता के ज्योति खन्ना सुमधुर भजन गंगा में रानी सती के भजन प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील अरुण खेमुक़ा, आशीष खेमुक़ा, आलोक खेमुक़ा, राजकुमारअग्रवाल, गोपाल पचेरीवाला, पवन जाजोदिया, सुनील चमड़िया, विनोद जाजोदिया, पराग अग्रवाल, संजय मेहाड़िया, गौरव अग्रवाल, मनोज डालमिया, राजेश खेतान, सुनील तुलस्यान, विनोद पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, गुड्डू लीलाड़िया सहित अन्य ने की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सरकारी स्कूलों का होगा नीजिकरण ?

Mon Sep 11 , 2023
– राज्य सरकार का निर्णय, गरीब, बहुजनों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास नागपुर :- महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों का नीजिकरण किया जानेवाला है. यह सभी स्कूलें नीजि कंपनियों को सौंपने की तैयारी सरकार ने की है. यह फैसला राज्य की शिंदे- फडणवीस- पवार सरकार ने लेने की जोरदार चर्चा है. अगर यह सरकारी स्कूलें नीजि कंपनियों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!