– नगरधन मंडई में आमदंगल, प्रबोधन और मनोरंजन
– नगरधन ग्राम पंचायत एवं नगरधनवासी के सहयोग से आयोजन
रामटेक :- ग्रामपंचायत नगरधन एवं नगरधनवासी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्तिक पूर्णिमा, पंचमी के शुभ दिन नगरधन में आमदंगल और मंडई उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें पहलवानों की कुस्ती, नाटक, दंडार, तमाशा जैसे लोककला कलाकारों के साथ-साथ ज्ञानवर्धक कीर्तन गायकों और नृत्य हंगामा कलाकारों आदि ने मंडई उत्सव में उत्साह और उल्लास पैदा किया।
29 अक्टूबर को शाम 4 बजे से आमदंगल शुरू हो गए। प्रारंभ में, छोटे कुश्ती मैच खेले गए। फिर भारी वर्ग में कुश्ती शुरू हुई। ओपन ग्रुप कुश्ती भी हुई। आमदंगल में दूर-दूर से पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया। ओपन ग्रुप पुरुष कुश्ती मैच में नीलेश दमाहे विजेता बने और संजय मोहरे उपविजेता बने। महिला ओपन ग्रुप कुश्ती मैच में कल्याणी मोहरे विजेता रहीं और कोमल वानखेड़े (नागपुर) उपविजेता रहीं। विजेता, उपविजेता, विभिन्न भार समूहों में कुश्ती मैचों में भारी समूहों के विजेताओ को नकद राशी सहित आकर्षक पुरस्कार दिए गए। मधुकर लिल्हारे और उनकी टीम ने 29 अक्टूबर को रात 9 बजे अभिनय नाटक ‘खुन मांगे बटवारा उर्फ आरती और बारात’ का प्रदर्शन किया। उसी दिन रात राजीव नगर टोली में शाहिर ज्ञानेश्वर वाघमारे बनाम पुरुषोत्तम खांडेकर का दुय्यम खड़ा तमाशा हुआ। 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक लताकिरण, नागपुर बनाम भीमेश भारती, काटोल ‘ दुय्यम’कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं साईंबाबा राइस मिल के मैदान में रात 9 से 11 बजे तक सप्तखंजेरीवादक सत्यपाल महाराज का ज्ञानवर्धक कीर्तन कार्यक्रम हुआ। 31 अक्टूबर को सुबह 12 बजे से रात 8 बजे तक अरोली के शाहीर केशव नारनवारे द्वारा राष्ट्रीय संगीत खड़ा तमाशा कार्यक्रम और रात 9 बजे से ‘शुक्राची चांदनी लावणी और नृत्य हंगामा ग्रुप’, वडसा द्वारा नृत्य हंगामा कार्यक्रम ग्राम पंचायत के मैदान के मंच पर हुआ। इस साल हमलापुरी से सिर्फ एक ही दंडार मंडई मे आयी थी। उन्होंने अपने पोवाड़ा और डांसर के जरिए सभी का खूब मनोरंजन किया. ग्राम पंचायत और गांव के विभिन्न आयोजकों और व्यापारियों द्वारा नाटक, दंडार, तमाशा, नृत्य हंगामा, कीर्तन, कव्वाली के कलाकारों को नकद पुरस्कार दिए गए. तीन दिवसीय आमदंगल व मंडई कार्यक्रम में सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जायसवाल, पूर्व विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, पर्यटक मित्र चंद्रपालजी चौकसे, रामटेक पंचायत समिती के पूर्व उपसभापती उदय सिंह (गज्जू) यादव, रामटेक पंचायत सदस्य अस्विता मुन्नीलाल बीरनवार, पूर्व जिल्हा परिषद सदस्य नरेश धोपटे, पूर्व पंचायत समिती सदस्य भूषण (शंकर) होल्गिरे, दयाराम भोइर, सामाजिक कार्यकर्ता अभियंता श्रीराम कावले, अधिवक्ता ओमप्रकाश मसुरके, डॉ. आशीष कामदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भेंट कि और सहयोग किया।
तिन दिन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगरधन ग्रामपंचायत के सरपंच प्रशांत कामडी, उपसरपंच अनिल मुटकुरे, ग्रामविकास अधिकारी नारायण कुंभलकर, ग्रामपंचायत सदस्य चंद्रकांत(पिंटू)नंदनवार, निर्मला हिवारे, शिवराम रामेलवार,नीलेश मेश्राम, गोपाल राऊत,प्रकाश लांबट, सागर धुर्वे, ज्योती शेंडे,अरुणा पाचे, रूपा अजबैले, वंदना बिरणवार, वाघमारे, निर्मला कामडी, इंदिरा सरोदे, मंगला लिल्हारे, नगरधन ग्रामपंचायत के सभी कर्मचारी, कुस्तीं के सभी पंच, उदयसिंह यादव और मित्र परिवार, प्राचार्य दीपक मोहोड और मित्रपरिवार, मोनू ठाकूर और मित्र परिवार, कामगार नेता अशोक गंगबोर, सचिन खागर, बलराज चौहान, भूषण कडुकर, सोमेश्वर दमाहे, डॉ.पवन कामडी, स्नेहदीप वाघमारे, रवींद्र शेळके, जितेंद्र सरोदे इनके साथ साथ गाव के सभी डॉक्टर,व्यापारी,दुकानदार व नगरधनवासीयोने परिश्रम लिया ।
इस बीच इतने बड़े तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन और नियोजन करना बहुत ही मुश्किल काम था, लेकिन नगरधन ग्राम पंचायत के सरपंच प्रशांत कामड़ी ने खुद पुढाकार लेते हुए कार्यक्रम के नियोजन और आयोजन को संभाला। ग्राम स्तर से आमदंगल, सत्यपाल महाराज का प्रबोधन कार्यक्रम, नाटक, दंडार, तमाशा, कव्वाली, लावणी और नृत्य जैसे बड़े पैमाने के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन सरपंच प्रशांत कामडी ने गाव के लोगो के साथ साथ व्यापारीओ के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कारणवश सरपंच प्रशांत कामडी की लोगो मे प्रशंशा की जा रही है.