नए वर्ष पर नागपुरकरों के लिए मेट्रो स्टेशन की सौगात

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना) 

▪20 दिसंबर 2024 से इंदोरा मेट्रो स्टेशन जनता की सेवा में 

नागपुर :- नए वर्ष के अवसर पर नागपुर मेट्रो ने नागपुरकरों को विशेष उपहार दिया है। इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन 20 दिसंबर 2024 से जनता की सेवा में शुरू होगा। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने इस स्टेशन से यात्री सेवाओं को शुरू करने की अनुमति प्रदान की है। 20 दिसंबर को शाम इंदोरा से खापरी की ओर जानेवाली पहिली गाड़ी 6.05 बजे और ऑटोमोटिव की और जानेवाली 6.02 मिनटपर उपलब्ध होगी।

नागपुर मेट्रो की दोनों मार्गों पर, हर 10 मिनट में मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. 

ऑरेंज लाइन (खापरी से ऑटोमोटिव चौक)

एक्वा लाइन (लोकमान्य नगर से प्रजापति नगर)

मेट्रो सेवा हर 10 मिनट में उपलब्ध होगी।

इंदोरा मेट्रो स्टेशन से खापरी की ओर पहली ट्रेन शाम 6:0५ बजे और ऑटोमोटिव चौक की ओर पहली ट्रेन शाम 6:०२ बजे उपलब्ध होगी।

38 मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं  

इंदोरा मेट्रो स्टेशन के शुरू होने के बाद नागपुर मेट्रो के कुल 38 स्टेशनों पर सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनमें ऑरेंज लाइन के 18 स्टेशन और एक्वा लाइन के 20 स्टेशन शामिल हैं। ऑरेंज लाइन की कुल लंबाई 19.658 किलोमीटर है। 

इंदोरा मेट्रो स्टेशन की खासियत

– स्थान: 10,233 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना चार मंजिला (G+4) स्टेशन।

– सुविधाएं: 10 एस्केलेटर, 6 लिफ्ट, दिव्यांगजनों के लिए विशेष लिफ्ट और शौचालय, बेबी केयर रूम, सीसीटीवी सुरक्षा।

– कनेक्टिविटी: पांचपावली, जरिपटका, कमाल चौक, आयनॉक्स और माकोसाबाग क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच।

– सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं: फायर टैंक, यूपीएस के साथ डीजल जनरेटर, यात्री घोषणा प्रणाली और आपातकालीन उपकरण। 

स्थानीय जनता के लिए लाभ

इंदोरा मेट्रो स्टेशन से पांचपावली, जरिपटका, कमाल चौक, और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे यात्रा न केवल तेज होगी, बल्कि अधिक सुविधाजनक भी बनेगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Fri Dec 20 , 2024
– सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए किए जाएंगे पत्राचार । – इस वर्ष जिले के 38 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया। राजनांदगांव :- दिनांक 19 दिसम्बर 2024 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे “छत्तीसगढ़ हॉकी” कार्यालय म्युनिसिपल स्कूल परिसर जी ई रोड में जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव की आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!