एनसीसी ओटीए, कामठी में पासिंग आउट परेड

नागपूर :- राष्ट्रीय कैडेट कोर, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, कामठी, महाराष्ट्र के चुन्नीलाल परेड ग्राउंड में एक शानदार परेड हई जिसमे राष्ट्रीय कैडेट कोर जूनियर डिवीजन के कैडेट प्रशिक्षण अधिकारी पास आउट हुए । पासिंग आउट परेड की समीक्षा मेजर जनरल उपकार चंदर, कमांडेंट , एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, कामठी ने की । इस परेड में एन सी सी के 17 निदेशालयों के 60 थर्ड ऑफिसर, 302 सेना कैडेट ट्रेनिंग ऑफिसर और 36 नौसेना कैडेट ट्रेनिंग ऑफिसर ने हिस्सा लिया तथा सैन्य पाइप बैंड द्वारा बजाई गई मार्शल धुनों पर प्रवीणता से मार्च किया।

यह कैडेट ट्रेनिंग अधिकारी भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्कूल शिक्षक हैं जिस वजह से यह परेड राष्ट्रीय कैडेट कोर के आदर्श वाक्य “अनुशासन और एकता” का प्रतीक रही । परेड की कमान तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार निदेशालय के अकादमी अंडर ऑफिसर गोकुल एस ने की। थल सेना प्रशिक्षणार्थियों में सीटीओ मुकुल सिंह ने महानिदेशक बैटन के साथ कमांडेंट स्वर्ण पदक जीता, जबकि सीटीओ अंकित और सीटीओ सुनील नाथ ने क्रमश; रजत पदक और कांस्य पदक जीता । नौसेना प्रशिक्षणार्थियों में सीटीओ महेश कुमार शर्मा ने महानिदेशक बैटन के साथ कमांडेंट स्वर्ण पदक जीता जबकि सीटीओ गुरमिंदर सिंह और सीटीओ जस्टिन साइमन ने क्रमश; रजत पदक और कांस्य पदक जीता। इंटर कंपनी चैंपियनशिप में महानिदेशक का बैनर अर्जुन कंपनी ने जीता।

पासिंग आउट परेड 45 दिनों के कठोर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफल समापन है। इस प्रक्षिशण में कैडेट ट्रेनिंग अधिकारीयों को एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, योग, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास कैप्सूल, सामुदायिक विकास और आपदा प्रबंधन कक्षाएं शामिल थीं। पासिंग आउट परेड को वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और प्रशिक्षणार्थियों के परिवार के सदस्यों ने देखा ।

समीक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में पासिंग आउट कोर्स से एनसीसी के लक्ष्यों और उद्देश्यों को बनाए रखने और एनसीसी कैडेटों को हमारे देश के जिम्मेदार और प्रभावशाली नागरिक बनाने के लिए प्रभावी राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया । उन्होंने ड्रिल और प्रशिक्षण के उच्च मानकों के लिए पासिंग आउट कोर्स की सराहना की । उन्होंने उत्कृष्ट तरीके से प्रशिक्षण के संचालन के लिए ‘टीम ओ टी ए’ की भी सराहना की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!