खंडनी वसुली ब्लैकमेलिंग प्रकरण से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की प्रतिमा होरही मलिन

विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेश धवनकर को तत्काल निलंबित करके पुलिस आयुक्त के द्वारा राष्ट्रवादी काँग्रेस ने की जाँच की माँग

नागपूर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ में चर्चित खंडनी वसूली व ब्लैकमेलिंग प्रकरण के खिलाफ आज राष्ट्रवादी युवक काँगेस के शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कुलगुरु को निवेदन दिया है निवेदन में विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेश धवनकर को तत्काल निलंबित करके नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के माध्यम से जांच करने की मांग की है…

रायुका के शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की प्रतिमा संपूर्ण प्रकरण से मलिन हुई है, भविष्य में विद्यापीठ की गुणवत्ता व छात्र विद्यापीठ में प्रवेश लेने से भी विचार करेंगे,इस प्रकरण में प्राध्यापको ने तकरार 4 नवंबर को दी थी 4 तारिक से 14 तारिक तक मा कुलगुरु ने अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नही की यह सवाल रायुका के तरह से उपस्थित किया गया,व जल्द ही इस प्रकरण में कार्यवाई नही की गई तो विद्यापीठ के सामने आंदोलन करेंगे व कुलगुरु पुलिस आयुक्त को तकरार नही करते तो स्वयम राष्ट्रवादी काँगेस का शिष्टमंडल खुद पुलिस आयुक को मिलकर जाँच की मांग करेंगे ऐसी बात शैलेंद्र तिवारी ने कही है इस अवसर पर अनिल बोकडे, सुमित बोड़खे पाटिल, विश्वजीत सावडिया, निशांत निमजे, प्रणव म्हैसेकर, शीतल किरजवलेकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उत्तराखंड व महाराष्ट्र येथील उद्योग संघटनांमध्ये उद्योग वाढीसाठी करार

Tue Nov 15 , 2022
राज्यपाल कोश्यारी व उत्तराखंडच्या उद्योग मंत्र्यांच्या उपस्थितीत करारावर स्वाक्षऱ्या महाराष्ट्र चेंबर व सिडकुल उत्पादक संस्था उत्तराखंड यांच्यात कराराचे आदानप्रदान   मुंबई :-उत्तराखंड व महाराष्ट्र राज्यातील व्यापार संघटनांमध्ये सहकार्य वाढविण्याच्या दृष्टीने सोमवारी (दि. १४) राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांच्या उपस्थितीत राजभवन येथे एका सामंजस्य करारावर स्वाक्षऱ्या करण्यात आल्या. महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री अँड ऍग्रीकल्चर तसेच उत्तराखंड येथील सिडकुल मॅनुफॅक्चरर्स असोसिएशन यांच्यामध्ये सामंजस्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com