विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेश धवनकर को तत्काल निलंबित करके पुलिस आयुक्त के द्वारा राष्ट्रवादी काँग्रेस ने की जाँच की माँग
नागपूर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ में चर्चित खंडनी वसूली व ब्लैकमेलिंग प्रकरण के खिलाफ आज राष्ट्रवादी युवक काँगेस के शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कुलगुरु को निवेदन दिया है निवेदन में विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेश धवनकर को तत्काल निलंबित करके नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के माध्यम से जांच करने की मांग की है…
रायुका के शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की प्रतिमा संपूर्ण प्रकरण से मलिन हुई है, भविष्य में विद्यापीठ की गुणवत्ता व छात्र विद्यापीठ में प्रवेश लेने से भी विचार करेंगे,इस प्रकरण में प्राध्यापको ने तकरार 4 नवंबर को दी थी 4 तारिक से 14 तारिक तक मा कुलगुरु ने अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नही की यह सवाल रायुका के तरह से उपस्थित किया गया,व जल्द ही इस प्रकरण में कार्यवाई नही की गई तो विद्यापीठ के सामने आंदोलन करेंगे व कुलगुरु पुलिस आयुक्त को तकरार नही करते तो स्वयम राष्ट्रवादी काँगेस का शिष्टमंडल खुद पुलिस आयुक को मिलकर जाँच की मांग करेंगे ऐसी बात शैलेंद्र तिवारी ने कही है इस अवसर पर अनिल बोकडे, सुमित बोड़खे पाटिल, विश्वजीत सावडिया, निशांत निमजे, प्रणव म्हैसेकर, शीतल किरजवलेकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे