परिणीता मातूरकर ने बनाया नॉनस्टॉप ३३ गीत गाने का रिकॉर्ड 

– ‘गाता रहे मेरा दिल’ संगीतमय कार्यक्रम का यशस्वी आयोजन 

नागपुर :- रजनीगंधा म्युझिक अनलिमिटेडकी संचालिका परिणीता मातूरकर ने सह-गायकों के साथ बॉलिवूड फिल्म्स के ३३ गीत लगातार नॉनस्टॉप गाने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करनेवाली परिणीता मातूरकर यह संत्रानगरी की पहली महिला गायिका बनी है. बाला-जी लाईव म्युझिक एवं रजनीगंधा म्युझिक अनलिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘गाता रहे मेरा दिल’ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कल सुयोग पॅलेस, आठ रस्ता चौक नागपूर में किया गया. इस कार्यक्रमामें परिणीता मातूरकरने यह अनूठा विक्रम प्रस्थपित किया. इस कार्यक्रमको रॉकस्टार ग्रुपके संचालक शैलेश शिरभाते का विशेष सहकार्य प्राप्त हुआ.

इस प्रोग्राम की सफलता के लिए रजनीगंधा कोर टीम के प्रिया गुप्ता ,शैलाजी बड़े , किरण खोरगड़े , बालासाहेब अम्बादेकर, तुषार विघ्ने, इनका विशेष सहयोग रहा।

परिणीता मातूरकर और शैलेश शिरभाते ने ‘तुम कितने दिन बाद मिले’, ‘क्या देखते हो’ और ‘अच्छा तो हम चलते है ‘ यान गीत गाकर श्रोताओ से तारीफे बटोरी. परिणीता के हर गीत पर श्रोताओने तालिया बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. इस कार्यक्रम हेतु अमरावतीके रॉकस्टार ग्रुप की ओर से प्रदीप ढवळे ने ‘प्रियतमा’, उद्धव जुकरे ने ‘आखो से दिल में उतर के’, सुनील धमाले ने ‘बोल मेरी जान’, इन गीतोंपर परिणीता के साथ सहगायन किया जबकि अरुण टेम्भूर्णे ने ‘वादा करले सजना’ , विजय देशकर ने ‘आखो ही आखो मे’, कैलाश बेलिया ने ‘करवटे बदलते रहे’, प्रमोद अंधारे ने ‘हवा के साथ साथ’, पद्माकर मस्के ने ‘जाने चमन शोला बदन’, गोपाळ ठाकूर ‘ने वादा रहा सनम’, जयाजी धाबेकर ने आदमी मुसाफिर है ‘ ऐसे कई विविध गीतोंपर परिणीता के साथ सहगायन किया. आनंदराज आनंद ने सूत्रसंचालन किया. यह कार्यक्रम बाला-जी लाईव म्युझिक के पेज से फेसबुक लाईव्ह किया गया. ऑफलाईन और ऑनलाईन श्रोताओ ने भारी संख्या में कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. परिणीता को रिकॉर्ड के लिए गायक और श्रोताओ ने बधाई दी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

म.न.पा. च्या शाळेतील दिव्यांग विद्यार्थ्यांना प्रवास भत्ता वाटप

Thu Apr 13 , 2023
नागपूर :- म.न.पा. च्या डॉ. राममनोहर लोहिया माध्यमिक शाळेतील शासनाच्या समग्र शिक्षा अभियान योजने अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थ्यांना शिक्षण विभाग मनपा चे शिक्षणाधिकारी राजेंद्र पुसेकर तसेच शाळेच्या प्रभारी मुख्याध्यापिका गीता दांडेकर यांच्या हस्ते विद्यार्थी निरजकुमार साहू (इयत्ता १० वी), नंदिनी विंचूरकर, सक्षम राउत (इयत्ता ९ वी) व अर्णव सलामे (इयत्ता ६ वी) प्रत्येकी रु.६०००/- तसेच नंदिनी विंचूरकर या दिव्यांग विद्यार्थिनीला प्रोत्साहन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com