कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी एम प्रसाद वेकोलि के दौरे पर

नागपूर :-कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी एम प्रसाद ने  दिनांक 02.07.2023 को वेकोलि मुख्यालय में उत्पादन, उत्पादकता तथा भविष्य की योजनाओं से सम्बंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने टीम वेकोलि की कार्य संस्कृति तथा कार्य निष्पादन की सराहना की।

प्रसाद ने बैठक में उपस्थित कम्पनी के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों तथा विभागाध्यक्षों से सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से संपन्न करें की अपील की।

समीक्षा बैठक में वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने वर्ष 2022-23 की उपलब्धियां तथा वर्तमान वर्ष की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की वेकोलि वर्तमान वित्तीय वर्ष (2023-24) में भी कोयला उत्पादन/प्रेषण का टारगेट हासिल करेगी।

बैठक में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय म्हेत्रे, कार्यकारी निदेशक (कोल इंडिया) एवं चेयरमैन के तकनीकी सचिव एम. के. सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के पूर्व पी. एम. प्रसाद के वेकोलि मुख्यालय में आगमन पर वेकोलि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें सलामी दी। तत्पश्चात उन्होंने वेकोलि मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया। ICCC की सराहना करते हुए उन्होंने इस प्रणाली के बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

वेकोलि मुख्यालय से प्रसाद वणी क्षेत्र के लिए रवाना हुए। यहाँ उन्होंने वणी क्षेत्र की पैनगंगा एवं मुंगोली खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की टीम से संवाद किया तथा खनन कार्य में सुरक्षा के मापदंडों को पूर्णतः अपनाते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने को कहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कर्मवीर हरिदास आवळे हे आंबेडकरी चळवळीचे खरे ध्वजवाहक - आवळे जयंती निमित्त आयोजित परिसंवादात वक्त्यांचा सुर !!

Mon Jul 3 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांची  विचारधारा सर्व उपेक्षित घटकांपर्यंत पोहचवून त्यांना  आंबेडकरांनी उभारलेल्या राजकीय व सामाजिक लढ्यात सामील करण्यासाठी जीवनाच्या शेवटच्या क्षणापर्यंत झटणारे बाबू आवळे हे  आंबेडकरी चळवळीचे खरे ध्वजवाहक होते, असा एकमुखी सूर बाबू आवळे यांच्या जयंतीनिमित्त आयोजित परिसंवादात सर्व वक्त्यांनी आपल्या भाषणातून व्यक्त केला. कर्मवीर हरिदास आवळे बाबू प्रतिष्ठान नागपूरच्या वतीने  बाबू हरिदास आवळे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!