NHAI प्रशासन गहरी नींद में 

– मामूली अतिक्रमणकारियों पर धौंस दिखाते सिर्फ 

नागपुर :- कोराडी रोड असल में NHAI के अधीनस्त मार्ग हैं जो अमूमन अतिक्रमणकारियों से लबरेज है,जिसको संभालने की जिम्मेदारी ORIENTAL नामक सड़क निर्माता कंपनी की हैं क्यूंकि यह सड़क का निर्माण इन्होने ही किया है लेकिन इसकी VIGILANCE टीम सिर्फ सड़क का मामूली अतिक्रमणकारियों को हड़काते नज़र आएगी,बड़े बड़े अतिक्रमणकारियों को सिर्फ मौखिक या लिखित नोटिस देकर ‘नौ दो ग्यारह’ हो जाया करती है,नतीजा बड़े अतिक्रमणकारी बेख़ौफ़ NHAI का उपयोग कर रहे हैं !

SILVER VALLEY का मलवा चेम्बर को नुकसान पहुंचा रहा 

कोराडी रोड पर प्रभाग १ अंतर्गत SILVER VALLEY नामक नई बस्ती का निर्माण हो रहा है,जिसका सम्पूर्ण मलवा NHAI के सर्विस रोड किनारे बरसाती/सड़क के पानी निकासी लाइन पर जमा किया जा रहा,इतना ही नहीं निर्माणकार्य के लिए लायी जाने वाली सामग्री को भी सर्विस रोड पर जमा किया जा रहा.लेकिन VIGILANCE टीम शांत है,क्यूंकि इस बस्ती के निर्माता चर्चित और पहुँच वाले हैं,जिनका दावा है कि प्रशासन उनकी जेब में हैं.

अवैध तबेला चिढ़ा रहा 

शहर में या सड़क किनारे अमूमन तबेला अवैध है,खाली पड़ी जमीनों पर शुरू कर उधम मचाया जा रहा है,NHAI के सर्विस रोड और टर्निंग पॉइंट पर ऐसा ही एक तबेला आवाजाही को न सिर्फ बाधित कर रहा बल्कि सर्विस रोड को धीरे धीरे कब्ज़ा करता जा रहा.आवाजाही करने वालों को अपनी सुरक्षा के आधार पर बदबू का अनुभव लिए आवाजाही करनी पड़ती है,इस मामले को भी VIGILANCE टीम के ध्यान में लाया गया,इन तक आज तक कोई नहीं पहुंचा,नतीजा तबेला संचालक मस्त हैं.

RESTORATION का अतापता नहीं

NHAI के सर्विस रोड के बाद ड्रेन लाइन के बाद भी उनकी जगह का दावा NHAI अक्सर करती रहती हैं,लेकिन इसी मार्ग पर बिना अनुमति के एक पीने का पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार ने सर्विस रोड खोद कर दनादन पाइप बिछाना शुरू कर दिया। VIGILANCE टीम को सुचना मिली तो वे आये और तत्काल काम बंद करवाकर लीपापोती किये फिर दूसरे दिन से खुदाई शुरू हो गई और पाइप लाइन बिछा दिया गया,इस शर्त पर कि RESTORATION कर दिया जायेगा लेकिन आज काम बंद हुए 4 दिन से ज्यादा बीत चूका,RESTORATION का न अतापता और न ही NHAI की विजिलेंस टीम का।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुख्यमंत्री सौर कृषिवाहिनी योजनेतील उपकेंद्रांच्या सक्षमीकरणाची कामे युध्दपातळीवर पुर्ण करा महावितरणचे संचालक (संचालन) संजय ताकसांडे यांचे निर्देश

Wed Oct 18 , 2023
नागपूर :- शेतीला दिवसा वीजपुरवठा करण्यासाठी राज्य शासनाकडून राबविण्यात येत असलेल्या मुख्यमंत्री सौर कृषिवाहिनी योजना-2.0 साठी निवड करण्यात आलेल्या नागपूर आणि अमरावती परिमंडलातील उपकेंद्रांसोबतच त्यातून निघणा-या वीज वाहिन्यांच्या सक्षमीकरणाची कामे युध्दपातळीवर पुर्ण करा. या कामांसाथी निश्चित करण्यात आलेल्या कृती मानकांचे तंतोतंत पालन करण्याचे स्पष्ट निर्देश महावितरणचे संचालक (संचालन) संजय ताकसांडे यांनी दिले. महावितरणच्या काटोल रोडवरील ‘विद्युत भवन’ कार्यालयात मंगळवारी (दि. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!