पर्यावणपूरक गणेश उत्सव के लिये एनजीओ आयी आगे.

मनपा में बैठक : विसर्जन के लिये शहर के तालाब प्रतिबंधित 

नागपुर –  महानगर पालिका ने पर्यावरण के अनुकूल गणेश विसर्जन को प्राप्त करने के लिए उनके समर्थन के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ एक बैठक NMC कॉन्फ्रेंस हॉल में की। बैठक की अध्यक्षता राम जोशी, अपर आयुक्त, एनएमसी और संचालन डॉ. गजेंद्र महले, उपायुक्त एवं संचालक, घन कचरा व्यवस्थापन विभाग.

डॉ. गजेंद्र महले ने बैठक के दौरान कहा, नागपुर शहर में 4 फीट तक की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुल 350 कृत्रिम टैंक बनाए जाएंगे। विभिन्न एनजीओ पर्यावरण के अनुकूल गणेश विसर्जन और निर्मल्य संग्रह के लिए एनएमसी की सहायता के लिए विभिन्न विसर्जन स्थलों पर उपस्थित होने पर सहमत हुए। हर साल की तरह फुटाला तालाब के एयरफोर्स साइड में ग्रीन विजिल फाउंडेशन मौजूद रहेगा। इसी प्रकार सक्करदरा तालाब में किंग कोबरा संगठन, रामनगर में इको-फ्रेंडली फाउंडेशन, सोनेगांव में सीएसएफडी, एम्प्रेस मिल में तेजस्वनी महिला मंडल, सोनेगांव तालाब में ग्रीन अर्थ ऑर्गनाइजेशन और गांधीसागर तालाब में निसर्ग विज्ञान उपस्थित रहेंगे.

बैठक के दौरान सभी 10 जोन के जोनल अधिकारियों ने अपने-अपने जोन में कृत्रिम टैंक लगाने की जानकारी दी. राम जोशी, अतिरिक्त आयुक्त, एनएमसी ने सभी गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और पर्यावरण के अनुकूल गणेश विसर्जन के लिए एनएमसी के साथ हाथ मिलाने की अपील की।

बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि कौस्तभ चटर्जी, सुरभि जयसवाल, अरविंद कुमार रटोदी, अनसूया चबरानी, विजय घुगे, विजय लिमये, मेहुल कोसुरकर, किरण मुंद्रा, अतुल पिंपलकर और अन्य थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कोकणात जाणाऱ्या गणेशभक्तांना टोल माफीची सवलत..

Sat Aug 27 , 2022
पासेस, स्टिकर्स पोलीस, परिवहन विभागाकडे उपलब्ध मुख्यमंत्र्यांच्या घोषणेनंतर शासन निर्णय मुंबई : गणेशोत्सवासाठी कोकणात जाणाऱ्या गणेशभक्तांना पथकर (टोल) माफी देण्याचा निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घेतला असून त्याची अंमलबजावणी शनिवार दि. २७ ऑगस्टपासून करण्यात येत आहे. मुंबई – बेंगलोर राष्ट्रीय महामार्ग, मुंबई गोवा राष्ट्रीय महामार्ग यावरील आणि इतर सार्वजनिक बांधकाम विभागांच्या रस्त्यांवरील पथकर नाक्यांवर ही सवलत दि. ११ सप्टेंबरपर्यंत असणार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!