– जगमगाएंगे 351 ज्योति कलश
नागपुर :-आचार्य सुधांशु महाराज प्रणित विश्व जागृति मिशन, नागपुर के दिव्य निर्मल धाम आश्रम, अमरावती रोड, सुराबर्डी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव में माता वैष्णो देवी तथा नौदुर्गा के दर्शन भक्तों को कराए जाएंगे। इसकी विविध तैयारियां की जा रही हैं।
दिव्य निर्मल धाम आश्रम के विशाल शिव शिखर के भीतर गुफाओं में माता वैष्णो देवी और शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी आदि नौ देवियों की संगमरमर से निर्मित आकर्षक, अति भव्य प्रतिमाएं सुधांशुजी महारा के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठित की गई हैं।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिव्य निर्मल धाम आश्रम में बुधवार, 3 अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे से आचार्य पं. शिवदत्त, आचार्य शिवम की उपस्थिति में 351 अखंड ज्योति कलशों की स्थापना होगी।
नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री, द्वितीय दिन माँ ब्रह्मचारिणी, तृतीय दिन माँ चंद्रघंटा, चतुर्थ दिन माँ कुष्मांडा, पंचम दिन माँ स्कंदमाता, छठवें दिन माँ कात्यायनी, सप्तम दिन माँ कालरात्रि, अष्ठम दिन माँ महागौरी और नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की विशेष पूजा अर्चना और दर्शन होंगे। दिव्य निर्मल धाम आश्रम अपने आप में एक जागृत तीर्थ स्थल बन चुका है। आश्रम में स्थापित महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ के ऋषिकुमारों द्वारा नौ दिन होम हवन, पूजा आराधना, महाआरती के साथ श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा। सफलतार्थ मिशन के सभी पदाधिकारी, महिला समिति, युवा क्रांति दल तथा गुरु भाई बहन प्रयासरत हैं। दिव्य अखंड ज्योति व माता के दर्शनों की अपील विश्व जागृति मिशन नागपुर परिवार ने की है।