राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस ने किया शिंदे फडणवीस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन..

वेदांता का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में वापस लाओ….राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस

नागपूर – आज राष्ट्रवादी युवक काँगेस नागपुर शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी व नागपुर ग्रामीण जिल्हा अध्य्क्ष आशीष पुंड इनके नेतृत्व व राकांपा शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे व ग्रामीण अध्य्क्ष बाबा गुजर इनके मार्गदर्शन में आज वैरायटी चौक पर वेदांता ग्रुप के प्रोजेक्ट को गुजरात लेजाने वाली शिंदे- फडणवीस सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए “गुजरात तुपाशी महाराष्ट्र उपाशी” व गुजरातला उद्योगाचा पेटारा महाराष्ट्राला बेरोजगारीचा कटोरा ऐसे नारे दिए गए इस अवसर पर नागपुर शहर जिल्हाअध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि जबसे महाराष्ट्र में यह ईडी की शिंदे फडणवीस सरकार आयी है तबसे लगातार महाराष्ट्र को धोखा देने का काम यह शिंदे फडणवीस सरकार ने किया है,व अब लाखो महाराष्ट्र के युवाओं को वेदांता ग्रुप के प्रोजेक्ट से मिलने वाला रोजगार यह गुजरात मे लेजाने का काम यह सरकार ने किया है इसलिए आज आंदोलन किया गया व जल्द से जल्द हमारे युवाओं को रोजगार देनेवाला प्रोजेक्ट वापस यह सरकार लाए अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।

ग्रामीण जिल्हा अध्य्क्ष आशीष पुंड ने कहा वेदांता ग्रुप को 39000 करोड़ की सब्सिडी देने का काम महाविकास आघाडी की सरकार ने किया था,परंतु गुजरात की सरकार ने 28000 करोड़ की ही सब्सिडी दी है फिर भी ईडी की शिंदे फडणवीस सरकार ने यह प्रोजेक्ट को जानबूझ के अपने गुरुओ को गुरुदक्षिणा के स्वरूप में यह प्रोजेक्ट देने का काम किया है…

इस अवसर पर प्रदेश रायुका महासचिव सौरभ मिश्रा, शशिकांत ठाकरे, प्रमिला  टेम्भेकर,ज्योति लिंगायत,रेखा  कृपाले, अमरचंद जैन, सुखदेव वंजारी,अशोक राऊत,राजेश पाटिल,प्रदीप काले,नागेश वानखेड़े,दिनेश उइके,श्याम वाडीभसमे,अनिल बोकडे,विजय गावंडे,दानिश शेख,तुषार गुंडरे,सुमित बोड़खे,रुद्र धाकडे,प्रफुल्ल पेंदाम,रप्रफुल काकड़े,अजय कथाने,विश्वजीत सावड़िया,प्रभाकर घोराडकर, आयुष लोनारे,नितिन बाकड़े, विनोद कावले आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अनैतीक संबंध असल्याच्या संशयावरुन खुन....

Wed Sep 21 , 2022
अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी चिचगड पलिसांची मोठी कारवाई….आरोपी पोलिसांच्या ताब्यात गोंदिया :-  जिल्ह्याच्या देवरी तालुक्यातील चिचगड पोलिस स्टेशनला दिनांक १७ सप्टेबंर रोजी पुष्पा दिलीप अरकरा वय २६ वर्षे ह्यानी पोलिस स्टेशनला येवुन तिचा पती दिलीप संतराम अरकरा वय ३५ वर्षे हा घरुन गुम झाल्याची तक्रार केली. त्यावर पोलिस स्टेशन चिचगड ला तक्रार दाखल करुन चौकशी सुरु करन्यात आली.दिनांक १९ सप्टेबंरला पुष्पा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com