मुस्लिम अपना वोट अब बिकने नहीं देंगे – प्यारे खान

– महेंद्र नगर में मुस्लिम कुरैश जमात के वरिष्ठों से चर्चा

नागपुर :- हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ठ प्यारे खान के नेतृत्व में टेका महेंद्र नगर में कुरैशी जमात के जिम्मेदारों व युवाओं के साथ चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्य रूप से सारंग गडकरी उपस्थित थे. इस दौरान कुरैशी जमात के अध्यक्ष डॉ. आसिफ कुरैशी ने सारंग गडकरी व प्यारे खान का सत्कार किया. साथ ही जमात की ओर से यह भरोसा दिलाया कि कुरैशी जमात इस बार नितिन गडकरी के कामों की वजह से उन्हें खुलकर वोट करेगी. प्यारे खान ने कहा कि मुस्लिम समाज अब सिर्फ अपना विकास चाहता है. हम सब मिलकर अब अपनी समस्याएं रखेंगे, अपना अधिकार लेकर रहेंगे. प्यारे खान ने कहा कि अब तक मुसलमानों के मुद्दों पर सब मौन रहे है, ऐसे लोगों से हमें अब कोई अपेक्षा भी नहीं है. अब हम अपने आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक विकास के लिए नितिन गडकरी से मांगेंगे. गडकरी चाहते है मुसलमानों के बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, उच्च शिक्षित बने. खान ने कहा कि जिनके सथ 70 साल से हम कांधे से कांधा मिलाकर चलते रहे है, उन्होंने कभी हमारे बारे में सोचा ही नहीं. 70 साल से वोट लेने वाले मुस्लिम समाज को बेचते आए है, लेकिन अब मुस्लिम समाज अपना वोट बिकने नहीं देंगे.

प्यारे खान ने कहा कि मुसलमानों को समझना होगा कि कांग्रेस को वोट करना मुसलमानों के लिए फर्ज नहीं है, हमें इस भ्रम से बाहर निकलना होगा. तभी हम अपनी ताकत से राजनीतिक दलों को मुस्लिमों को वोट बैंक समझने के भ्रम से बाहर निकल सकेंगे. प्यारे खान ने कहा कि कुरैशी समाज आज तकलीफों से गुजर रहा है, लेकिन उनके साथ कोई दल खड़ा नहीं हो रहा है. उनकी तकलीफ को समझना होगा. प्यारे खान ने कहा कि लेकिन अब हमारे पास हमारी तकलीफों को दूर करने वाला गारंटर है ‘नितिनगडकरी’ के रूप में. उन्होंने अपने काम से हर किसी को प्रभावित किया है. गडकरी समाज, इंसानियत के लिए काम करने वालों को पसंद करते है. उनके पास धर्म, जाति की नहीं इंसानियत की परिभाषा है. ईस अवसर पर कुरैश जमात के अध्यक्ष डॉ. आसिफ कुरैशी, सलीम कुरैशी, शफीक कुरेशी, गफ्फार कुरैशी, नजीर कुरेशी आदि उपस्थित थे. इसी तरह लोकसभा चुनाव में गडकरी को वोट करने को लेकर अंसार नगर में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश जमात के अध्यक्ष गणि कुरैशी की सरपरस्ती एवं दिघोरी, सावली अम्मा दरगाह के पास खिदमत कमेटी के शेख दानिश, शेख अज़हर, शोएब हारून, साजिद सैयद आदि की मौजूदगी में बैठक ली गई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डीआरआयने गुप्त माहिती च्या आधारे मुंबई विमानतळावर सिएरा लिओन देशाच्या नागरिकांकडून 20 कोटी रुपयांचे कोकेन केले जप्त

Tue Mar 26 , 2024
मुंबई :- नैरोबीहून मुंबईला आलेल्या आणि सिएरा लिओनचे नागरिकत्व असणाऱ्या एका महिला प्रवाशाला महसूल गुप्तचर संचालनालयाच्या (DR)I अधिकाऱ्यांनी मुंबईतील छत्रपती शिवाजी महाराज विमानतळावर, रविवार 24 मार्च 2024 रोजी ताब्यात घेतले. या महिला प्रवाशाच्या सामानाची तपासणी केली असता ती नेत असलेल्या वस्तू उदा. बुट, मॉइश्चरायझरची बाटली, शॅम्पूची बाटली आणि अँटी-पर्स्पिरंट्स हे विलक्षण जड होते. महसूल गुप्तचर संचालनालयाला मिळालेल्या गुप्त माहितीच्या आधारे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com