– मुस्लिम समुदाय ने किया मेघे का सत्कार
हिंगना :-सभी धर्म, पंथ, समुदाय को विकास की धारा से जोड़ने का काम करते हुए, धर्म निरपेक्षता से काम कर हिंगना विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे द्वारा हिंगना तहसील के प्रमुख मुस्लिम कब्रस्तान वानाडोगरी हिंगना में विविध विकास कार्य किए हैं। इसी तरह शनिवार को कब्रस्तान से लगकर बहने वाले नाले के किनारे सुरक्षा दिवाल के लिए जिला वार्षिक योजना के तहत 25 लाख रुपए निधि से बनने वाली पुर सुरक्षा दिवाल का भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक मेघे ने मुस्लिम कब्रस्तान में बची हुई सुरक्षा दिवाल और अन्य विकास के लिए निधी उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
हिंगना मुख्य मार्ग से लगे वानाडोगरी नगर परिषद के प्रभाग 8 में स्थित मुस्लिम कब्रस्तान में बाड़ सुरक्षा दिवाल के भूमिपूजन के वक्त नप नगराध्यक्ष वर्षा शाहकार, बाधकाम सभापति नितीन उर्फ आबा काले, गटनेता तथा नगरसेवक बालु मोरे, सभापति अनिता गुप्ता, पुर्व सभापति नितीन साखले, चंदा अजमेरे, सविता डाखले, विकास दाभेकर, गजेंद्र खोबे, हाजी जब्बार महाजन, इब्राहिम महाजन, सलाम शेख, अलीम महाजन, सतीश शाहकार आदि उपस्थित थे। मुस्लिम कब्रस्तान में सुरक्षा दिवाल के साथ ही विविध विकास कार्य करने पर मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी और मुस्लिम समुदाय की ओर से विधायक समीर मेघे का मुस्लिम टोपी, दुपट्टा और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस वक्त कब्रस्थान कमेटी के पदाधिकारी शेख अलीम महाजन, फिरोज शेख, आरीफ महाजन, शोएब महाजन, बाबा उर्फ मुख्तार शेख, रियाज महाजन, फिरोज महाजन, अमीर महाजन, सोहेल महाजन, अकरम शेख, परवेज शेख़, मुस्तफा शेख आदि मौजूद थे।