बुटीबोरी :- स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के अंर्तगत शासकीय जनरल अस्पताल नागपुर एवम् ग्रेस वेलनेस सेंटर बुटीबोरी द्वारा संयुक्त रूप से ग्रेस सेंटर बुटीबोरी नागपुर में “ स्वस्थ मन-स्वस्थ तन के अन्तर्गत एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया।
सत्र में शासकीय अस्पताल से आये डॉक्टर एवं। उनकी टीम द्वारा मरीजो का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। सत्र के दौरान काउंसलर द्वारा व्यसन के कारण शरीर एवं मन पर होने वाले परिणाम और उसके उपचार के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र में उपस्थित परिवार के सदस्यों को तथ्यों से अवगत कराया गया कि कैसे घर पर मरिजो का ध्यान रखा जावे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अर्चना भारती, डॉक्टर समरित, शिखा मदान काउंसलर, नेहा गाडगे, वैशाली पटोले, शशिकांत पूरी संस्था सचिव,का सहयोग रहा है। अभय भारती संस्था अध्यक्ष द्वारा सभी मेहमानों एवं उपस्थित स्टाफ एवं सदस्यों के लिए धन्यवाद दिया गया.