नागपुर : जैन आचार्य सुवीरसागर गुरुदेव संघ का नागपुर से १२५ कि.मी. दूर नागठाना से पद विहार करते हुए गुरुवार को नागपुर में आगमन हुआ. बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्य उनके अगवानी के लिए उपस्थित थे. सेंट्रल एवेन्यू के अग्रसेन चौक में अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड शाखा नागपुर ने अगवानी की पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, महामंत्री रमेश उदेपुरकर, शरद मचाले, नरेश मचाले, राजेश जैन, सुरेश महात्मे, अमोल भुसारी, विजय कापसे, मंगेश बिबे, प्रमोद राखे, प्रशांत आलसेट गुरुदेव की अगवानी की.
पुलक मंच परिवार शाखा महल नागपुर
चिटणीस पार्क के पास विधायक प्रवीण दटके ने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया. पुलक मंच परिवार शाखा महल नागपुर के अध्यक्ष जितेंद्र गडेकर, महामंत्री राजेंद्र सोनटक्के के नेतृत्व में के नेतृत्व में दिलीप सावलकर, प्रशांत कहाते, मनोज मांडवगड़े, किशोर कहाते, चंद्रनाथ भागवतकर, मनोज गिल्लरकर, दीपक शेंडेकर, संजय आगरकर, जिनेन्द्र जैन, रवींद्र पलसापुरे, देवेंद्र उमाठे, प्रफुल्ल रोडे, कमल बज, जया गडेकर, सविता मांडवगडे, अर्चना कहाते, रश्मि सोनटक्के, नयना उमाठे, राधा काटोलकर आदि उपस्थित थे.