आशिष राउत, खापरखेडा
मृतक 3 दिन से था लापता
खापरखेड़ा : – कोराडी मंदिर के पास कोराड तालाब में आज सुबह एक विवाहित युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । उक्त घटना मे मृतक दो-तीन दिन से घर से लापता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ने फाइनेंस कंपनी से लोंन लिया था परंतु कोरोना के चलते आर्थिक परिस्थिति ठीक ना होने के चलते कर्ज के हप्ते नही भर पा रहा था । उस कारण संबधित फायनान्स कंपनी के रिकव्हरी वाले एजेंट के धमकी से तंग आकर कोराडी तालाब में कूदकर खुदकुशी की जाने की चर्चा है । घर वापस नहीं आने से मृतक के पिता ने खापरखेड़ा थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज की थी । मृतक का नाम शुभम संजय मडावी उम्र- 24 वार्ड नंबर 5 खापरखेड़ा निवासी बताया जा रहा है। मृतक की मेन रोड खापरखेड़ा में चनापोहा नाश्ते की दुकान थी। उसकी शादी 1 साल पहले हुई थी। मृतक के दो भाई, दो बहना और माता-पिता साथ में ही रहते थे। बजाज फाइनेंस कंपनी के रवैए से तंग आकर खुदकुशी करने की बात एक चिट्ठी में लिखी थी। मृतक के घर की आलमारी में ‘सुसाईड नोट’ मिला ऐसी चर्चा नागरिकों में घटनास्थल पर हो रही थी। जिस दिन वह घर से लापता हुआ वैसे ही घर के लोगों ने खापरखेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी। उसके बाद तुरंत ही परिजनों ने परिजनों ने रिश्तेदारों के घर एंव अन्य जगह ढूंढने निकले। लेकिन दो दिन बाद आज सुबह कोराड़ी तालाब में तरंगते हुए लाश दिखी। पुलिस को जानकारी मिलते ही तुरंत ही मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर मेयो अस्पताल भेजा गया। सदर घटना में कोराडी पुलिस आगे की जांच कर रही है।
विवाहित युवक की तालाब में कूदकर खुदकुशी
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com