ग्लूकोमा एवं कम दृष्टि एड्स पर माधव नेत्रालय एवं नेत्र विज्ञान सोसायटी नागपुर‌ द्वारा निरंतर वैद्यकीय शिक्षा एवं कार्यशाला संपन्न 

नागपुर :- माधव नेत्रालय ने ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नागपुर (ओएसएन) के साथ मिलकर 16 जुलाई 2023 को माधव नेत्रालय में ग्लूकोमा और कम दृष्टि मदद साधनों (एड्स) पर एक व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।

माधव नेत्रालय शहर के मध्य में एक उन्नत तृतीयक नेत्र देखभाल केंद्र है, जो कम दृष्टि पुनर्वास केंद्र के साथ-साथ फेम्टो मोतियाबिंद और फेम्टो लासिक, ग्लूकोमा और कॉर्निया डायग्नोस्टिक्स जैसी उन्नत तकनीक से सुसज्जित है। माधव नेत्रालय के महासचिव डॉ. अविनाशचंद्र अग्निहोत्री, प्रबंध निदेशक मेजर जनरल अनिल बाम (सेवानिवृत्त), चिकित्सा निदेशक डॉ. वरदा गोखले के साथ ओएसएन की अध्यक्ष डॉ. निकिता व्यवहारे, सचिव ओएसएन डॉ. पल्लक शाह, कोषाध्यक्ष डॉ. नीलू मुंधड़ा और टीम ने इस विशेष ग्लूकोमा और निम्न की व्यवस्था की। शहर में पोस्ट ग्रेजुएट्स और सलाहकारों के लिए विज़न एड्स कार्यशाला।

माधव नेत्रालय के वरिष्ठ ग्लूकोमा सलाहकार डॉ. आदित्य देव ने ग्लूकोमा प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, हैदराबाद से डॉ. रेबेका सुमालिनी (पीएचडी) ने ग्लूकोमा देखभाल को बढ़ाने: कम दृष्टि पुनर्वास की महत्वपूर्ण भूमिका पर व्याख्यान दिया।

ओएसएन समूह के ग्लूकोमा विशेषज्ञ अपना ज्ञान साझा करने के लिए एक साथ आए और एक-पर-एक चर्चा के लिए तैयार थे। कार्यशाला में 60 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। टोनोमेट्री, पैचीमेट्री, ऑप्टिक नर्व परीक्षा, गोनियोस्कोपी, पेरीमेट्री, ओसीटी और लो विजन में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम बहुत सफल रहा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कोकणातील एक हजार पत्रकारांचे अधिवेशन सप्टेंबरमध्ये

Mon Jul 17 , 2023
– ‘व्हॉईस ऑफ मीडियाच्या कोकणस्तरीय पत्रकार संमेलनाला प्रचंड प्रतिसाद  – पत्रकारांच्या हितासाठी सर्वांना सोबत घेऊन पुढे चला : संदीप काळे – कोकणातील संमेलनामुळे राज्याचे वर्तुळ पूर्ण झाले- अनिल म्हस्के रायगड :- कोकणात असणाऱ्या एक हजार पत्रकारांचं अधिवेशन येत्या सप्टेंबरमध्ये घेण्याचा निर्णय ‘व्हॉईस ऑफ मीडिया’च्या पदाधिकारी, सदस्य संमेलनामध्ये सर्वानुमते घेण्यात आला. कोकणसह, मुंबईतील सर्व पदाधिकारी, पत्रकार ही या अधिवेशनामध्ये सहभागी होणार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com