विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ बुद्धिनाथ मिश्र को सुनो और गुनो

नागपूर :- मंगलवार,09 जनवरी, 2024 को संतरा नगरी नागपुर में सुप्रसिद्ध गीतकार और साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) को सुनो और गुनो कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ (नई दिल्ली) और महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा,पुणे (विदर्भ प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में
विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस काव्य संध्या में नागपुर के साहित्य प्रेमियों को कई वर्ष बाद मंगलवार,09 जनवरी ,2024 की शाम 05:30 बजे डॉ बुद्धिनाथ मिश्र को सुनने और गुनने का सुअवसर प्राप्त होगा।

श्रीमंत बाबू राव धनवटे सभागृह,राष्ट्रभाषा संकुल, न्यू वॉकहार्ट हॉस्पिटल, शंकर नगर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता हिंदी प्रेमी और समाजसेवी डॉ गिरीश गांधी करेंगे।प्रमुख अतिथि के रूप में सेवानिववृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और लेखक/कवि डॉ भूषण कुमार उपाध्याय कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।

अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ (नई दिल्ली) और महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा,पुणे (विदर्भ प्रांत) के अध्यक्ष अजय पाटिल ने नागपुर के साहित्य/काव्य प्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया है।श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह के संयोजन/संचालन में हो रहे इस कार्यक्रम में नागपुर के कवि गण भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज साल्पेकर करेंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पोलीस रायझिंग डे निमित्त कामठी पोलीस स्टेशन येथे सायबर गुन्हे जनजागृती

Sat Jan 6 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – आॅनलाइन फसवणूक टाळण्याबाबत मार्गदर्शन – सोशल मीडियाच्या विधायक वापराचे आवाहन  कामठी :- महाराष्ट्र पोलीस रायझिंग डे सप्ताहानिमित्त आज 6 जानेवारीला कामठी पोलीस स्टेशन येथे डीसीपी निकेतन कदम यांच्या मुख्य उपस्थितीत . विद्यार्थी, विद्याथिनी तसेच शिक्षकांमध्ये सायबर गुन्ह्यांविषयी जनजागृती करण्यात आली.   याप्रसंगी विद्यार्थ्यांना व शिक्षकांना सायबर गुन्हे, ऑनलाइन फसवणूक, बँकिंग फ्रॉड व इतर मुद्द्यावर मार्गदर्शन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com