नागपूर :- जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट प्रस्तुत करता है और पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र संघ के सहयोग से हर साल “रायसोनी गॉट टैलेंट अयोजित किया जाता है । पहले दो साल से 2022 इस इवेंट का शुभारंभ हुआ. इस साल 2024 में ये पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र EESA संघ के सहयोग से “रायसोनी गॉट टैलेंट-3.0” आयोजित किया है । इस इवेंट के मार्फ़त छात्रों के टैलेंट आगे ले आते है । यह इवेंट में डांस, सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी, मुलखंब अभिनय, रैंप शो, बीट बॉक्सिंग, वाद्य प्रतिभा, रैप, कविता जैसे अतियादी प्रतिभा को आगे लेन का काम कृति हे। क्या इवेंट को कोऑर्डिनेट किया गया है, पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो.अनमोल गनेर ने का मनाना ये है की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों में काफी प्रतिभा होती है, कोई कलाकार होता है तो कोई शारीरिक प्रतिभा होती है। या इसी चीज़ को मिलाके अनहोन कॉलेज में ये शो ऑर्गनाइज़ किया गया है, साथ ही मैं EESA समिति के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को काफी सहयोग किया है । जैसे सोहम लांजेवार, प्रज्वल वानवे, आर्य व्यास, सुजल सुरकर, खुशी वानखेड़े, सानिध्य खडसे, रानी चौरे इत्यादी। ये इवेंट 2 दिनो तक चला पहले दो दिन कॉलेज कैंपस में 15 स्टॉल से शुभारंभ हुआ जिसमें – टेक्निकल स्टॉल द बाइक प्रमोशनल स्टॉल, ज्वैलर्स या कच्छ फूड स्टॉल। दूसरे दिन स्टाल के साथ कॉलेज ब्लॉक ए- के ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जो तकरीबन पूरे दिन चला। उदघाटन जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट नागपुर के निदेशक डॉ.विवेक कपूर इनके साथ हुए और साथ ही में पॉलिटेक्निक डीन, डॉ. गणेश अखाडे और बाकी विभाग के प्रमुख भी उपस्थित थे। डोनो मान्यवर के भाषण में इवेंट की बहुत प्रशंसा हुई और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और बढ़ाने के लिए शुभकमनाये दी । इस कार्यक्रम के जज मी सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर रितिक लोखंडे आए हुए थे उनके साथ ही मैं डीआईडी फेम रश्मी देशमुख या एन एस daughter फैशन शो की संचालक और मॉडल नेहा गोडबोले आये थे। साथ ही इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर अभिनव थुल या सेलिब्रिटी एंकर आए हुए थे.. इस शो को माय एफएम 94.3 ने प्रसारित किया है या आयरनिक्स सुजुकी मुख्य प्रायोजक मुकेश दुबे या राजेश श्रीनिवासन का स्वागत हुआ। उनके साथ ही मैं.. इवेंट के एसोसिएट स्पॉन्सर में सयम ज्वैलर्स के शिवप्रसाद पटले का स्वागत हुआ या मेरे साथ ही ग्लैंज सैलून के संचालक आकाश ने भी स्वागत किया। ये कार्यक्रम में जितने वालो को विभाग ने नकद पुरस्कार या ट्रॉफी या प्रमाणपत्र का वितरण किया।