अमेरिका में आयोजित अंतरार्ष्ट्रीय खाण बचाव प्रतियोगिता-2022 में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड की टीम ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

रेस्क्यू टीम ने लौट कर की सीएमडी मनोज कुमार से भेंट

नागपूर :- अमेरिका, वर्जीनिया में 10 से 16 सितंबर, 2022 तक आयोजित 12 वीं अंतर्राष्ट्रीय खाण बचाव प्रतियोगिता-2022 (IMRC – 2022) में वेकोलि की टीम ने खान बचाव कौशल श्रेणी (Mines Rescue Skill Category) में तृतीय स्थान हासिल किया। इस अंतरार्ष्ट्रीय प्रतियोगिता में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की रेस्क्यू टीम ने कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व किया। वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से 10 कर्मी इस टीम का हिस्सा थे। अंतरार्ष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2022 में 09 देशों की 22 टीमों ने भाग लिया।

जीत के पश्चात रेस्क्यू टीम ने अमेरिका से लौट कर आज दिनांक 26.09.2022 को सीएमडी  मनोज कुमार से भेंट की।  कुमार ने टीम की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास जताया की इस जीत से कंपनी के रेस्क्यू कर्मियों का मनोबल मजबूत होगा तथा सभी को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। टीम से संवाद के दौरान उन्होंने विजेता टीम को अंतरार्ष्ट्रीय प्रतियोगिता के अनुभव को सभी के साथ साझा करने को कहा।

भेंट के दौरान निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना)  ए. के. सिंह एवं महाप्रबंधक (खनन/ रेस्क्यू)  पी. के. चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने रेस्क्यू टीम के इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

ज्ञात हो कि वेकोलि की रेस्क्यू टीम ने वर्ष 2018 में भी आईएमआरसी में “मोस्ट एक्टिव रेस्क्यू टीम” का खिताब हासिल किया था। वेकोलि रेस्क्यू विभाग ने अपने कौशल की कसौटी पर खरा उतरते हुए कई स्थानों पर जान-माल की रक्षा की है। विशेषकर परासिया में पेट्रोल पंप के पास गहनों के दुकान में आग बुझाना, नागपुर वीएनआयटी में प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा की जान बचाना, भद्रावती में तेल के गोडाउन में आग बुझाने का कार्य अदि उल्लेखनीय है।

आईएमआरसी 2022 में वेकोलि की ओर से बी. शिवकुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन), दिनेश बिसेन, सुपरिंटेंडेंट (रेस्क्यू),  शेख मुजाहिद आजम, मुख्य प्रबंधक (खनन), श्री एम. विष्णु, सहायक प्रबंधक (खनन), तेज बहादुर यादव, माइनिंग सरदार, संतोष पाटले, ओवरमैन, आशीष मेंशेलारे, माइनिंग सरदार,  हरिचंद रायसोनिया, माइनिंग सरदार, पुष्पराज विश्वकर्मा, माइनिंग सरदार एवं राजेश पाठे, माइनिंग सरदार विजेता टीम में शामिल थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भव्य कलश, कावड यात्रेने दुर्गा माता मंदिर पिपरी ला नवरात्र महोत्सवाची सुरूवात

Mon Sep 26 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  पिपरी-कन्हान येथे नव दिवस विविध धार्मिक कार्यक्रमाचे आयोजन.  कन्हान : – पिपरी या मुळ गावातील जागृत प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिरात नवरात्र महोत्सव सार्वजनिक दुर्गा माता मंदीर समिती पिपरी व्दारे पावन कन्हान नदीचे जल १२१ कलशात भरून नवदुर्गाच्या नवरथा सह भजन, अखाडा, डिजे व दुर्गा मातेच्या जयघोषात भव्य कलश, कावड यात्रा कन्हान ते पिपरी मंदीरात पोहचुन मातेचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!