– पत्रकार योगेश गिरडकर को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करें
– काटोल मराठी पत्रकार संघ की मांग
– काटोल में उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहम को दिया गया ज्ञापन.
काटोल :- तीन दिन पहले सावरगांव के पत्रकार योगेश गिरडकर मिली शिकायत के आधार पर मिले शिकायत के पुष्टी करने समाचार संकलन के लिए सावरगाव के ट्रायम्फ कान्हेन्ट स्कूल में गए औशवहा स्कुल संबंधी जानकारी के लिये स्कूल प्रिंसिपल अथवा प्रबंधन से मिलना चहा. किंतु कान्हेट में कोई जबाबदार व्यक्ती नही मिले. तब कान्हेन्ट प्रबंध के मुखीया को फोन किया। ट्रायम्फ कॉन्वेंट के प्रबंधन के मुखीया ने पत्रकार योगेश गिरडकर को फोन नही उठाया, कुछ देर बाद स्कुल स्कूल प्रबंधन के मुखीया का पत्रकार योगेश गिरडकर को आया. संबंधित कान्हेन्ट प्रबंधक ने पत्रकार योगेश गिरडकर को अभद्र तथा अश्लील भाषा में गालीयां दि तथा जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना की शिकायत पत्रकार योगेश गिरडकर द्वारा सावरकर पुलीस चौकी में तथा बादमें नरखेड पुलीस स्टेशन में शिकायत लिखाई गयी. इस घटना की कडी निंदा करते हुऐ,
पत्रकार योगेश गिरडकर के शिकायत पर संबंधित कान्हेन्ट प्रबंधक पर त्वरीत कारवाई कर कान्हेन्ट प्रबंधक को गिरफ्तार करने के लिये काटोल तालुका मराठी पत्रकार संघटना द्वारा काटोल उपविभागीय पोलिस अधिकारी बापुसाहेब रोहम को ज्ञापन दिया गया है.