भारत का पहला एल्यूमिनियम फ्रेट रेक आया पटरी पर

नई दिल्ली/नागपुर :-  देश में पहली बार मालगाड़ी के डिब्बे एल्युमिनियम के बनाए गए हैं। आरडीएसओ, बीएससीओ और हिंडाल्को की मदद से ये रैक तैयार हुए हैं। केन्द्रीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्यूमिनियम फ्रेट रेक – 61 बीओबीआरएनएएलएचएसएम1 (Aluminum Freight Rake – 61 BOBRNALHSM1) का उद्घाटन किया। इस रेक का गंतव्य बिलासपुर है।

यह रेक ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए एक समर्पित प्रयास है क्योंकि इसे आरडीएसओ, हिंडाल्को और बेस्को वैगन के सहयोग से स्वदेशी रूप से पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है।

एल्यूमिनियम रेक की विशेषताएं :

– अधिसंरचना पर बिना वेल्डिंग के पूरी तरह से लॉकबोल्टेड निर्माण।

– इसका टेयर सामान्य स्टील रेक से 3.25 टन कम है और इसकी अतिरिक्त वहन क्षमता 180 टन की है जिसके परिणामस्वरूप प्रति वैगन प्रवाह- क्षमता (थ्रूपुट) अपेक्षाकृत ऊंची है।

– टेयर के अनुपात में उच्च पेलोड 2.85 है।

– टेयर कम होने से कार्बन उत्सर्जन कम होगा क्योंकि खाली दिशा में ईंधन की खपत कम होगी और लोडेड स्थिति में माल ढुलाई अधिक होगी। एक अकेला रेक अपने जीवनकाल में 14,500 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड बचा सकता है।

– इस रेक का पुनर्विक्रय मूल्य 80 प्रतिशत है।

– इसकी लागत 35 प्रतिशत अधिक है क्योंकि अधिसंरचना पूरी तरह एल्यूमीनियम की है।

– उच्च संक्षारण और घर्षण प्रतिरोध के कारण कम रखरखाव लागत।

– लौह उद्योग निकेल और कैडमियम की बहुत अधिक खपत करता है, जो आयात से आता है। इसलिए, एल्यूमिनियम वैगनों के प्रसार के परिणामस्वरूप कम आयात होगा। वहीं, यह स्थानीय एल्यूमिनियम उद्योग की दृष्टि से भी लाभकारी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

तहसील कार्यालयाचे आवारात उभा ट्रक चोरी..!

Wed Nov 30 , 2022
 ट्रक  क्र . एम.एच-२७ /बी.एक्स.-३८२३ कि. २० लाख- रू.व १० ब्रास रेती कि.६२ ,४००/- रू.एकुण २०लाख६२ हजार, ४००/-रू.चा मुद्देमाल अज्ञात चोराने तहसिल कार्यालयाचे आवारातुन अनधिकृतपणे चोरून नेले.  पारशिवनी :- पो.स्टे .पारशिवनी अंतर्गत ०१ कि.मी. अंतरावर मौजा तहसिल कार्यालय, पारशिवनी येथे सोमवार दिनांक २८/११/२०२२ चे पहाटे ०४.०० वा . च्या दरम्यान पोलीस स्टेशन पारशिवनी येथील स्टाफ यांना गुप्त बातमीदारा कडुन माहीती […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com