बेलिशॉप प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव पर लगा ताता

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी बेलिशॉप मोतीबाग कामठी रोड स्थित 325 वर्ष प्राचीन श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में शिवजी का सामूहिक रुद्र अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हवन व आरती कर मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। इस अवसर पर पी. सत्यराव, वीरेंद्र झा, प. कृष्ण मुरली पांडे, प्रेमलाल यादव, मनीष नायडू, प्रकाशराव (गुंडुराव), जुगल किशोर शाहू, शरद शर्मा, राजेश सहगल, पी. विजयकुमार, डॉ. प्रवीण डबली, विलास खोड़े, हरिदास, पी. कन्याकुमारी बच्चू शर्मा, उदय डांगरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व नगर सेवक संदीप सहारे मित्र परिवार को और से 200 लीटर मीठे दूध का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। पूरे दिन शिवजी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

रविवार को महाप्रसाद 

महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में रविवार 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे महा प्रसाद का आयोजन किया गया है। प्रसाद हेतु अपना सहयोग व प्रसाद का लाभ लेने का अनुरोध आयोजको ने किया है।

 

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com