निशुल्क कैंसर जांच शिविर को भारी प्रतिसाद

नागपुर :- कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर विजयनगर भरतवाडा रोड बस्ती में, स्वामी विवेकानंद विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ। इस शिविर में ११५ लोगों ने लाभ प्राप्त किया। हीमोग्लोबिन और कैंसर जाँच शिबिर का आयोजन किया गया ।

शिविर में रक्त परीक्षण, स्तन कैंसर, मुख कैंसर एवं अन्य कैंसर की जांच की गई साथ ही नियमित बीमारियों हेतु दवाओ का भी निशुल्क वितरण किया गया। कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा कैंसर की जांच के उपरांत पॉजिटिव मरीजों की आगे के इलाज की भी व्यवस्था की जाती है ।

शिविर में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर हॉस्पिटल और लोककल्याण डाइगोनिस्टिक द्वारा वैद्यकीय सहयोग प्राप्त हुआ।

स्वर्गीय संजय भाई मेहता की स्मृति में स्वाति बहन मेहता द्वारा आयोजित इस शिविर में आर. एस. एस. महानगर सेवा प्रमुख हरिनारायण येवले , भाग सेवा प्रमुख सुनील शर्मा एवं कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, पीयूष शाह, रविंद्र वोरा, नितिन ओस्तवाल, पूनम ओस्तवाल, बरखा मूणोत, अभय कोचर, जय शेठ, आदित्य शेठ, शीतलामाता दवाखाना के प्रकल्प प्रमुख अनिल वरूलकर, डॉ. अरुण सारवे , डॉ. राजेंद्र ठक्कर और लोकल्याण समिति संयोजिका मनीषा वंजारी और उनकी पूरी टीम का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हूआ।

कल्याण मित्र फाउंडेशन का यह पांचवा उपक्रम था।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बार्टीने शिष्यवृत्ती परीक्षा रद्द करून सर्वांना फेलोशिप द्यावी - संशोधक विद्यार्थ्यांची मागणी 

Wed Dec 13 , 2023
नागपूर :-पीएचडी संशोधक विद्यार्थ्यांना बार्टी तर्फे देण्यात येणारी संशोधन अधिछात्रवृत्ति (फेलोशिप) मिळण्यासाठी 17 डिसेंबरला घेण्यात येणारी बी ए एन आर एफ- 22 साठी घेण्यात येणारी शिष्यवृत्ती परीक्षा रद्द करून बार्टी द्वारे पात्र असलेल्या सर्वच 761 संशोधक विद्यार्थ्यांना फेलोशिप देण्यात यावी. या मागणीसाठी आज बार्टी संशोधक विद्यार्थी संघर्ष कृती समिती नागपूर विभागाच्या वतीने मुख्यमंत्री सचिवालयाला एक निवेदन देण्यात आले. या निवेदनावर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!