महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपूर :- मेट्रो स्टेशनों पर महा मेट्रो द्वारा यात्री सेवा के अलावा विविध सामाजिक कार्य किए जाते है । इन गतिविधियों के माध्यम से, महा मेट्रो को नागरिकों की ओर से अच्छा सहयोग मिलता है। इसी तारतम्य मे महा मेट्रो ने 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चैरिटी फेस्टिवल का आयोजन मेट्रो स्टेशनो पर किया था जिसे नागरिकोने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया ! अंदाजान २ बस इतना सामान मेट्रो स्टेशनवर जमा हुआ था ।
दान उत्सव मे प्राप्त हुआ सामान नागपुर महानगरपालिका द्वारा देखरेख की जा रही आस्था शेल्टर को दिया गया ! इस उत्सव मे बडे पैमाणे मे किताबे,रजिस्टर,पेन, कपडे, स्वेटर,आदी सामान मेट्रो स्टेशन पर नागरिकोने जमा किया था ।
कल एक साधारण कार्यक्रम मे यह साहित्य महा मेट्रो की ओर से आस्था शेल्टर के पदाधिकारीयो सुपूर्द किया गया ।
इस के अलावा दान उत्सव के कार्यक्रम मे रक्तदान शिबीर का आयोजन सिताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन और मेट्रो कार्यालय यहां किया किया गया था जिसे मेट्रो प्रवासी तथा मेट्रो कर्मचारीयो ने अच्छा प्रतिसाद दिया ।
महा मेट्रो इस उत्सव को नागरिको द्वारा दिए गए उत्स्फूर्त प्रतिसाद के प्रति आभार व्यक्त करती है ।