– आरटीपीएस नागपुर सेंटर का आयोजन
नागपुर :- आज के वातावरण में लड़कियों को किस प्रकार से सूझबूझ के साथ सकारत्मकता की सोच रखकर आगे बढ़ने पर आरटीपीएस नागपुर सेंटर की ओर से पुलिस ग्राउंड में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपबोधनकार डॉ. रश्मि शुक्ला ने उपस्थित 1135 बेटियों का हौसला बढ़ाकर उनको कैरियर के प्रति किस तरह सकारत्मकता को बनाये रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें पर मार्गदर्शन किया। डॉ. शुक्ला ने जीवन में आने आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार डटकर सामना करना, स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, स्वास्थ्य व मानसिक चुनौतियों का संतुलन बनाना के साथ एकता बनाये रखने पर बात की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीआई सुनंदा देशपांडे, एस पी लक्ष्मीकांत पाटिल, डॉ. नम्रता शर्मा,मोनिका पंजवानी, ऐश्वर्या टेंबेकर, हर्षिता शर्मा, चारु डांगरकर सहित अन्य उपस्थित थे।