बेटियों का बढ़ाया हौसला, किया मार्गदर्शन

– आरटीपीएस नागपुर सेंटर का आयोजन

नागपुर :- आज के वातावरण में लड़कियों को किस प्रकार से सूझबूझ के साथ सकारत्मकता की सोच रखकर आगे बढ़ने पर आरटीपीएस नागपुर सेंटर की ओर से पुलिस ग्राउंड में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपबोधनकार डॉ. रश्मि शुक्ला ने उपस्थित 1135 बेटियों का हौसला बढ़ाकर उनको कैरियर के प्रति किस तरह सकारत्मकता को बनाये रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें पर मार्गदर्शन किया। डॉ. शुक्ला ने जीवन में आने आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार डटकर सामना करना, स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, स्वास्थ्य व मानसिक चुनौतियों का संतुलन बनाना के साथ एकता बनाये रखने पर बात की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीआई सुनंदा देशपांडे, एस पी लक्ष्मीकांत पाटिल, डॉ. नम्रता शर्मा,मोनिका पंजवानी, ऐश्वर्या टेंबेकर, हर्षिता शर्मा, चारु डांगरकर सहित अन्य उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

इरईचे खोलीकरण नव्हे जनतेला मूर्ख बनविण्याचा फार्स

Thu Jun 6 , 2024
चंद्रपूर :- चंद्रपूर व लगतच्या कित्येक गावाची जिवनदायीनी असलेली इरई नदी पात्रात गाळ साचल्याने मृतावस्ते व लुप्त होण्याकडे वाटचाल करीत आहे.आम्ही भाग्यवान आहो कारण महाराष्ट्र व देशातील कित्येक गाव व शहराला 300 फुटाहून जास्त वर्धा,पैनगंगा,वैनगंगा इतिकी रुंद इरई नदी निसर्गाने देऊन ही मृतप्राय होण्यापासून वाचविण्यासाठी आम्ही प्रयत्न केले नाही निव्वळ पात्रातील झाडं- झूडप साफ करुन नदीच खोलीकरण केल्याचं आव आजपर्यंत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com