नागपुर :-श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में गुडीपाडवा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया | मंदिर परिसर को तोरणपताका, झंडी से सजाया गया | सभी भक्तों को प्रसाद व नीम की गोली का वितरण किया गया | मंदिर प्रांगण में गुढ़ी लगाई गई। इसका पूजन मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने किया। मुख्य रूप से मधुसूदन सारडा, आनंद पुरोहित, मनोज अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, श्यामसुंदर सारडा, प्रवेश लोहिया, सुनील केसान, गोविंद बाहेती, किरनदेवी पोद्दार, विजया सारडा, रेखा जोशी, मंजू हूरकट, राजश्री पुरोहित, पूजा अग्रवाल उपस्थित थे | चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में घटस्थापना की गई तथा माताजी का अभिषेक, पूजन,आरती की गई | श्री राधाकृष्ण महिला मंडल की ओर से गणगौर और सिंजारा और गणगौर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में किरण मालपानी, गीता धुत्त, कला कलंत्री, सविता अग्रवाल, राधिका सारडा को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका सरिता साबु, डॉ. सुरभि अग्रवाल ने निभाई। मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने बताया कि 12 अप्रैल को शाम 4 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर में माता रानी के भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 17 अप्रैल को रामनवमी पर सुबह 10 बजे से रामनाम के भजन प्रस्तुत किये जाएंगे | दोपहर 12 बजे रामजन्म धूमधाम से मनाया जाएगा व प्रसाद वितरण किया जाएगा| मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने सभी से उपस्थिति का निवेदन किया है |