परमवीर के वीरमाटी का संत्रानगरी मे भव्य स्वागत

– दो साल मे होगा परमवीर स्थल का निर्माण

नागपुर:- देश के परमवीरों की गाथाएँ आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे इस उद्देश्य से संत्रानगरी नागपुर मे बेटियां शक्ती फाउंडेशन एवं देशवासियो के सहयोग से निर्माण किए जानेवाले देश के एकमात्र एवं अनोखे परमवीर स्थल पर रखी जानेवाली परमवीर चक्र शहीद पीरू सिंह इनके जन्मस्थली बेरी राजस्थान की वीरमाटी का गणतंत्र दिवस उपलक्ष आगमन पर नागपुर के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक एवं सामान्य जनता के द्वारा शुभागमन तिरंगा रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया.

अपना सर्वस्व अर्पण कर मातृभूमि की रक्षा करने वाले इक्कीस परमवीर योद्धाओं का स्मारक नागपुर मे होने जा रहा है. इसका शुभारंभ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर बेटियां शक्ती फाउंडेशन के द्वारा 1947 के भारत पाक युद्ध मे अद्भुत शौर्य का परिचय देनेवाले शहीद परमवीर चक्र पीरूसिंह शेखावत इनके जन्मस्थली की वीरमाटी से किया गया. पीरू सिंह इनके जन्मस्थली बेरी ग्राम से बेटियां शक्ती के कर्नल अजय वीर द्वारा पीरूसिंह इनके भतीजे ओमप्रकाश शेखावत, ग्राम के सरपंच सज्जनसिंह एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति मे जन्मस्थली एवं स्कूल की वीरमाटी का स्वीकार किया गया. इसके पश्चात गणतंत्र दिवस की सुबह वीरमाटी को नागपुर रेल्वे स्टेशन पर लाया गया. वीरमाटी के आगमन पर रेल्वे स्टेशन से अमर जवान शहीद स्मारक कॉटन मार्केट तक शुभागामन तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. वीरमाटी को स्मारक पर नागपुर के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक एवं नागरिकों के द्वारा अभिवादन किया गया. वहां से बेटियां शक्ती फाउंडेशन के खरबी स्थित कार्यालय मे पूजा पाठ कर स्मारक के निर्माण तक अस्थाई रूप रखा गया है.इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा, अरविंद पाठक, सेना के पूर्व सैनिक विजय मलेवार, प्रभाकर आकोटकर, विनोद शिरपुरकर, दिलीप जयसवाल, नीलेश व्यास, राजेश अलोने, मुन्ना कनोजिया,अरुण कामेलकर,संजय सावनसूखा, ललित गुरलवार,शुभांगी नांदेकर,परमजीत बत्रा समेत सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.

रैली के आयोजन हेतु मनीष मेहता, रामनाथ लांडे के मार्गदर्शन में सुभेदार अमोल राऊत, हवालदार अतुल वासनिक, हवालदार अमरसिंह बावनकर, श्रीधर आडे, अर्पित अग्रवाल, मेघराज शाहू, नितिन पटेल, हरीश बड़गेवार, निखिल रंगारी, प्रणय वैद समेत संस्था के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओ ने परिश्रम लिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथी निमित्त मनपा तर्फे अभिवादन

Wed Jan 31 , 2024
– ३० जानेवारी हुतात्मा दिन म.न.पा.तर्फे श्रध्दांजली नागपूर :- देशाच्या स्वातंत्रयासाठी प्राणार्पण केलेल्या हुतात्माच्या स्मरणार्थ शनिवार (३० जानेवारी) रोजी सकाळी ११.०० वाजता दोन मिनिटे मौन (स्तब्धता) पाळून नागपूर महानगरपालिकेतील छत्रपती शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारतीतील दालनात झालेल्या छोटेखानी कार्यक्रमात हुतात्मा दिन पाळण्यात आला. याप्रसंगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यांच्या पुण्यतिथी निमित्त अति. आयुक्त डॉ. सुनिल लहाने यांनी गांधींजींच्या छायाचित्राला माल्यार्पण करुन विनम्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com